जबलपुर। विजयनगर कृषि उपज मंडी के पास चौकसे यात्री निवास में पुलिस ने देह व्यापार का खुलासा किया है। पुलिस की दबिश में जिन लड़कियों को पकड़ा गया है, वे अपने घर से काम करने की बात कहकर जबलपुर आईं थीं, लेकिन यहां वे देह व्यापार का हिस्सा बन गयी। विजयनगर पुलिस ने आज चौकसे यात्री निवास के संचालक सहित सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल रवाना कर दिया गया।
पुलिस ने ऐसे जुटाए सबूत
पुलिस को ये पता था कि चौकसे यात्री निवास में देह व्यापार होता है, लेकिन पुलिस के पास पुख्ता सबूत नहीं थे, इसलिए विजयनगर पुलिस ने चौकसे यात्री निवास में देह व्यापार के सबूत जुटाने टीम बनाई थी। टीम में शामिल पुलिस वाले खुद ग्राहक बनकर पहुंचे और जब वे उन्हें उन लड़कियों के पास ले गये तो पूरे रैकेट को दबोच लिया।
सख्त कार्रवाई करेंगे
देह व्यापार को लेकर लंबे समय से शिकायत आ रही थी। कार्रवाई से पहले प्लानिंग हो चुकी थी, जिसमें हम सफल रहे। क्षेत्र में ऐसे और भी अड्डे हैं,जहां जल्दी दबिश देकर खुलासे किए जाएंगे।
वीरेंद्र सिंह पवार, टीआई, विजयनगर
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved