तेल अवीव: इजरायल-हमास के बीच जारी युद्ध के बीच मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीरें और वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. हमास के एक लड़ाके और उसके बेटे का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वह पूछताछ करने वाले अधिकारियों को यह बता रहा है कि किस तरह से उसने गाजा से लगते इजरायली इलाके में घुसकर वहां की एक महिला से रेप किया. हमास लड़ाके के बेटे ने बताया कि उसने और उसके एक रिश्तेदार ने भी इजरायली महिला से रेप किया. हमास लड़ाके के बेटे ने बताया कि जब उनलोगों ने रेप कर लिया तो उसके पिता ने पीड़िता की हत्या कर दी. महिला दर्द से तड़पती और चीखती रही, लेकिन दरिंदे बाप-बेटे पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. आरोपी बाप-बेटे ने पूछताछ में खुद यह बात कबूल की है.
इजरायली महिला से रेप के आरोपी हमास लड़ाके की पहचान जमाल हुसैन अहमद रादी (47) के तौर पर की गई है. जमाल हुसैन के 18 वर्षीय बेटे अब्दल्ला ने भी इजरायली महिला से रेप किया था. ‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार, हमास के लड़ाके जमाल हुसैन ने कहा कि जब वह 7 अक्टूबर 2023 को गाजा बॉर्डर के जरिये इजरायल के सीमाई इलाके किबुत्ज नीर में दाखिल हुआ था तो एक घर से एक महिला के रोने की आवाज आ रही थी. जमाल ने कहा- मुझे जो करना था मैंने किया…मैंने उसका रेप किया. इजरायली सेना ने गाजा में सैन्य अभियान के दौरान जमाल हुसैन और उसके बेटे अब्दल्ला को पकड़ा है. पूछताछ के दौरान बाप-बेटे ने रूह को कंपा देने वाला खुलासा किया है.
🚨HAPPENING NOW: Hamas Terrorists Confess to Rape and Murder in Chilling Detail
“After he finished raping her, my father killed her”
⚠️ WATCH: Son Admits to Heinous Murder and Rape During Hamas Invasion
📰 Jamal Hussein Ahmad Radi, 47, and his son Abdallah, 18, have confessed… pic.twitter.com/LdaMrsBCdK
— Shirion Collective (@ShirionOrg) May 23, 2024
हमास लड़ाके जमाल हुसैन अहमद रादी ने आगे बताया, ‘मैंने उसे (इजरायली महिला) बंदूक दिखाकर धमकाया और फिर उसके कपड़े उतरवाए. जहां तक मुझे याद है उसने शॉर्ट्स पहना हुआ था.’ जमाल हुसैन ने दावा किया कि उसके रेप करने के बाद इजरायली महिला के साथ क्या हुआ उसे कुछ नहीं पता. बता दें कि इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध से सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे और महिलाएं हुई हैं. 7 अक्टूबर के हमले में हमास के लड़ाकों ने 1200 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी थी और तकरीबन 250 लोगों को बंधक बना लिया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved