नई दिल्ली: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को रिलीज होने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी है. अब आखिरकार ये रिलीज हो रही है. इस फिल्म को एक्ट्रेस कंगना रनौत ने डायरेक्ट और लीड एक्ट्रेस के रूप में काम किया है. यही कारण है कि अब रनौत ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी को यह फिल्म देखने के लिए इनवाइट किया है. संसद का वाकया याद करते हुए कंगना ने कहा कि राहुल अपनी बहन से बिल्कुल अलग हैं.
कंगना रनौत ने कहा कि मैं संसद में प्रियंका गांधी से मिली, और पहली बात जो मैंने उनसे कही, वह यह थी कि आपको इमरजेंसी देखनी चाहिए. उनका व्यवहार बहुत दयालु था, उन्होंने जवाब दिया कि हां हो सकता है. कंगना ने प्रियंका से कहा कि आप यह फिल्म देखने के बाद शांत हो जाएंगे. कंगना ने कहा कि प्रियंका अपने भाई से अलग हैं, वे काफी विनम्र हैं. निश्चित रूप से समझदार हैं.
प्रियंका से मुलाकात के बाद राहुल गांधी से भी कंगना की मुलाकात हुई थी. इस कंगना ने कहा कि राहुल कम ऐप्रिसिऐटिव लगे. प्रियंका और राहुल बहुत अलग हैं. आप सब भी जानते हैं वे कैसे हैं, संसद में वे मेरी तरफ देखे और मुस्कुराए. उनके पास ज्यादा शिष्टाचार नहीं है. इसके बाद भी मैं उन्हें फिल्म देखने के लिए इनवाइट करती हूं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved