• img-fluid

    सेट पर स्टूडेंट बन पहुंची, सलमान खान की पड़ी नजर और बन गई हीरोइन

  • February 10, 2023

    मुंबई: सलमान खान (Salman Khan) ने बॉलीवुड में कई नए चेहरों को मौका दिया है. साथ ही ऐश्वर्या जैसी दिखने वाली बहुत-सी एक्ट्रेसेज को वे फिल्मों में लेकर आए थे. इस कड़ी में एक एक्ट्रेस शामिल हैं, जो सलमान के सेट पर गई थीं और एक्टर ने उन्हें अपनी हीरोइन चुन लिया था. इसी एक्ट्रेस पर फिल्माए गए एक गाने पर कार्तिक आर्यन आजकल (Kartik Aryan) डांसिंग मूव्ज दिखा रहे हैं.

    सलमान की यह एक्ट्रेस हैं जरीन खान (Zareen Khan). जरीन का जन्म साल 1987 में मुंबई में जन्म हुआ था. शुरुआती​ शिक्षा के बाद उनका रुझान फिल्मी दुनिया की तरफ हुआ. जरीन ने सुभाष घई (Subhash Ghai) की एक्टिंग क्लासेज में दाखिला लिया था ताकि वे फिल्मों की बारीकी सीख सकें.

    सलमान ने देखते ​ही किया साइन
    फिल्मी पढ़ाई के दौरान जरीन ए​क बार साथी स्टूडेंट्स के साथ फिल्म ‘युवराज’ के सेट पर जाने का मौका मिला था. जरीन ने सोचा भी नहीं था कि यह उनके लिए खास मौका साबित होगा. दरअसल, सेट पर सलमान पर सीन फिल्माया जा रहा था. सीन के बाद जब सलमान ने जरीन को देखा तो उनकी निगाहें उन पर ही टिक गईं. सलमान ने अनिल शर्मा (Anil Sharma) की अगली फिल्म ‘वीर’ (Veer) के लिए जरीन का नाम सजेस्ट किया. जरीन के लिए इससे बेहतर शुरुआत और क्या हो सकती थी.


    अब कार्तिक दिखा रहे डांस मूव्ज
    साल 2010 में जरीन फिल्म ‘वीर’ में प्रिसेंज के किरदार में नजर आई थीं. फिल्म में उनकी और सलमान की जोड़ी को पसंद किया गया था. इसके बाद वे फिल्म ‘रेडी’ के आइटम नम्बर ‘मैं करूं तो…’ में सलमान के साथ नजर आई थीं. इस गाने में जरीन का अंदाज सभी को काफी पसंद आया था. अब इसी गाने को फिर से फिल्म ‘शहजादा’ रिक्रिएट किया गया है. जिसमें कार्तिक आर्यन डांस करते दिख रहे हैं. हाल ही कार्तिक ने रीक्रिएट वर्जन प्रजेंट किया था, जिसकी सलमान खान ने भी तारीफ की थी.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

    Share:

    हर्षोल्लास से मनाए जाएंगे सभी त्यौहार, शांति समिति की बैठक संपन्न

    Fri Feb 10 , 2023
    सीहोर। आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए तथा त्यौहारो को हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण मनाने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कन्ट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी सभी पर्वों पर सीहोर नगर तथा जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक समारोह के दौरान व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved