img-fluid

शाजिया बन गई सपना, अलफीजा अब आलिया; इंदौर में 18 मुसलमान बने हिंदू

July 18, 2024


इंदौर। इंदौर(Indore) जिले की शाजिया हाशमी (Shazia) अब सपना (Sapna) के नाम से जानी जाएंगी। इसी तरह अलफीजा (Alfiza) का नाम अब आलिया (Alia) हो गया है। इसके अलावा भी मुस्लिम (Muslims) समाज के कई लोग अब बदले हुए नाम से जाने जाएंगे।

इंदौर शहर में गुरुवार को एक बार फिर खजराना मंदिर में मुस्लिम समाज के 18 लोगों ने हिंदू धर्म अपनाकर घर वापसी की। घर वापसी करने वालों में इंदौर के चंदन नगर, खजराना सहित देवास के कुछ परिवार शामिल हैं। धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों का कहना था कि वह सनातन धर्म से प्रभावित हैं। इसका न आरंभ है और न अंत। इसके चलते वह हिंदू धर्म या कहा जाए कि सनातन धर्म अपना रहे हैं।

विहिप के नेता संतोष शर्मा द्वारा बताया गया कि खजराना मंदिर में मंत्रोच्चारण और गंगाजल से हवन पूजन कर सभी की घर वापसी कराई गई है। इससे पहले 3 माह पूर्व खजराना मंदिर में मंदसौर और खजराना के आठ लोगों को हिंदू धर्म में शामिल किया गया था। उस समय हैदर नाम के युवक को सनातन धर्म में आने के बाद उसे हरि का नाम दे दिया गया था। हालांकि, हिंदू धर्म अपनाते ही हरि के घर पर हमला भी हुआ था, जिसको लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रशासनिक प्रमुख संतोष शर्मा लगातार मुस्लिम समाज से जुड़े लोगों की घर वापसी करवा रहे हैं। इससे पहले 29 जून को 30 से अधिक व्यक्ति खजराना गणेश मंदिर पहुंचे थे। इनमें 10 महिलाएं भी शामिल थी जो की इंदौर, देवास, मंदसौर, धार सहित अन्य जिलों से आई हुई थीं। सभी ने रीति रिवाज के साथ हिंदू धर्म अपनाया था। लगातार मुस्लिम धर्म के लोगों को हिंदू धर्म में शामिल करने के बाद 12 जुलाई को संतोष शर्मा घर एक महिला द्वारा धमकी द्वारा पत्र भी भेजा गया था। इसमें विश्व हिंदू परिषद के नेता को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी, लेकिन अब तक महिला का पता नहीं लगा है।

धर्म परिवर्तनर्त करने वालों के बदले हुए नाम
1. शाजिया हाशमी से सपना
2. अलफीजा से आलिया
3. आमिना से अमृता
4. आरजू से एलिना
5. अदनान शाह से आरव
6. तरन्नुम बी से तम्मन्ना
7. मुमताज बी से मीना
8. मुबारक शाह से मुकेश
9. समीर से सावन
10. सोफिया से भूमिका
11. अबेल मसीह से भरत
12. अयाना से प्रशंसा
13. अफसाना से आरती
14. मरयम से आश्रिता
शुद्धिकरण वाले
15.राकेश
16. महिमा
17. अनिता
18. अभिषेक

Share:

50 पुलिस जवानों की टीम महाकाल की पालकी के आसपास चलेगी

Thu Jul 18 , 2024
पालकी की सुरक्षा के लिए रस्से का घेरा बनाकर चलते हैं 5 किलोमीटर तक जनरेटर, लाइट, बाबा की पालकी, कहार और पंडे पुजारी सहित सुरक्षा कर्मी रहते हैं सुरक्षा घेरे में उज्जैन। 22 जुलाई को श्रावण मास की बाबा महाकाल की पहली सवारी निकलेगी। सवारी की पालकी की सुरक्षा के लिए रस्सा घेरे को 50 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved