img-fluid

शौर्य यात्रा व क्षत्रिय सम्मेलन.. भारत माता, रानी लक्ष्मीबाई सहित महापुरुषों के वेश में चले बच्चे

May 29, 2023

  • महाराणा प्रताप व पृथ्वीराज जयंती पर हुआ आयोजन

नागदा। महाराणा प्रताप जयंती व पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर शनिवार को सर्व राजपूत समाज द्वारा शौर्य यात्रा व क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन किया गया। शाम 4.30 बजे नरेंद्र मोदी खेल परिसर से शौर्ययात्रा शुरू हुई, जिसमें आगे भारत माता, रानी लक्ष्मीबाई सहित विभिन्न महापुरुषों के वेश में बच्चे घोड़ों पर सवार होकर चल रहे थे। पीछे समाज की महिलाएं चल रही थीं। जिसके बाद महाराणा प्रताप व पृथ्वीराजसिंह की झांकी शामिल थी। पीछे समाजजन सिर में साफा और हाथों में तलवार लेकर चल रहे थे। बग्घी में करणी माता मंदिर ट्रस्टी अशोक दान चरण, आचार्य स्वामी रामस्वरुप महाराज बैठे थे। चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गों से होकर बायपास स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुआ।


चल समारोह में प्रमुख रुप से असंगठित कामगार बोर्ड अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, लालसिंह राणावत, जनपद पंचायत अध्यक्ष पृथ्वीसिंह पंवार, करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपूर, शैलेंद्रसिंह जादौन सहित समाजजन शामिल थे। कन्याशाला चौराहे पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर द्वारा समाजजनों को हार पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर नागदा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष धारासिंह सुरेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनोखीलाल सोलंकी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, दीपक गुर्जर, बल्लू गुर्जर आदि मौजूद थे। महात्मा गांधी मार्ग पर पोरवाल समाज व अभा पोरवाल युवा संगठन द्वारा स्वागत किया गया। इसी तरह वैश्य महासम्मेलन व बसंत मालपानी मित्र मंडल द्वारा आजाद चौक पर स्वागत किया गया। इस मौके पर राजा कर्नावट, चेतन नामदेव, विपिन बुडावनवाला, राजेश रघुवंशी, राजेश पोरवाल, विजय चौहान, रितिक जैन, श्रवण सोलंकी, चंद्रशेखर भट्ट आदि मौजूद थे।

Share:

पत्रकारों की एक दिवसीय कार्यशाला एवं सम्मान समारोह आयोजित

Mon May 29 , 2023
दिवंगत पत्रकारों की स्मृति में अवार्ड प्रदान किये गए तराना। पत्रकारों की एक दिवसीय कार्यशाला एवं सम्मान समारोह का आयोजन कलश गार्डन में तराना प्रेस क्लब द्वारा आयोजित किया गया। दिवंगत पत्रकार स्व.सत्येश नागर, स्व. मोहनलाल गगरानी, स्व. श्रीकृष्ण जैन, स्व.मनोहरलाल मून्दडा व स्व.गिरीश जैन की स्मृति मे अधिकारियों व तहसील के पत्रकारों का सम्मान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved