img-fluid

सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेगा Shaurya Smarak

April 09, 2021
भोपाल। कोविड-19 महामारी के रोकथाम एवं बचाव के सम्बध मे शासन द्वारा जारी आदेश के तहत भोपाल स्थित शौर्य स्मारक (Shaurya Smarak) सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक जन-सामान्य के लिये खुला रहेगा। यह जानकारी शुक्रवार को जनसम्पर्क अधिकारी अनुराग उइके ने दी।



शौर्य स्मारक में दिखाई गई सैन्य फिल्म ‘अमर जवान’ (Military film ‘Amar Jawan’ shown at Shaurya Smarak)
उन्होंने बताया कि शौर्य स्मारक (Shaurya Smarak) में शुक्रवार शाम को सैन्य फिल्म ‘अमर जवान’ प्रदर्शित की गई। इसमें दर्शाया गया कि हिमालय की ऊँचाई हो या समुद्र की गहराई हो या फिर निर्जन पठार अथवा जानलेवा खाईयाँ हों, हर हालात में देश की सुरक्षा के लिये वीर सैनिकों के बढ़ते कदमों को रोकने की बाधा नाकाम नज़र आती हैं। सैनिक माँ भारती के ऐसे सपूत होते हैं, जो खुद को अपने देश का और देश को अपना मानकर जीते हैं। इसलिये देश की खातिर हर चुनौती को मुहँतोड़ जवाब देना इन्हें भली-भाँति आता है। देश की तीनों महान सेनाएँ मातृभूमि की आन-बान-शान के लिये हमेशा तैयार रहती हैं। हम लोग अपने घरों में इसीलिये सुख-चैन से हैं, क्योंकि हमारे देश के वीर सैन्य जवान सीमा पर सदैव सजग हैं। अपना सुख-चैन दर किनार कर ये बहादुर जवान देश और देशवासियों की खातिर मुस्तैदी से अपना फर्ज निभा रहे हैं। ऐसे वीर जवानों को शत-शत नमन। इन्हीं के कर्त्तव्य निर्वहन पर केन्द्रित सैन्य फिल्म ‘अमर जवान’ (Amar Jawan) शौर्य स्मारक के मुक्ताकाश मंच पर दिखाई गई। भारतीय व्यापार मेला प्राधिकरण के लिये फिल्म्स डिवीजन ऑफ इंडिया द्वारा प्रस्तुत और मज़ारि रहीम द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण गिरीश वैद्य ने किया।

Share:

इंदौर शहर के 15 इलाक़े माइक्रो Containment Area घोषित

Fri Apr 9 , 2021
इंदौर  कलेक्टर मनीष सिंह ने ज्यादा कोरोना संक्रमित क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट एरिया के रूप में घोषित किया है , ऐसे 15 शहरी क्षेत्र के इलाके अभी चिन्हित किए गए हैं , इसकी समयावधि 7 दिनों की रहेगी और सीमित आवाजाही के साथ आवश्यक सेवाएं नागरिकों को मिलती रहेगी , घर-घर सर्वे ,सैंपलिंग भी होगी
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved