img-fluid

पत्नी पूनम के साथ खड़े थे शत्रुघ्न सिन्हा, अचानक आ गईं रेखा और छू लिए पैर, हर कोई रह गया हैरान

October 29, 2023

नई दिल्ली: सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच के प्यार और दरार की कहानियों को कौन नहीं जानता. दोनों के बीच बोलचाल तक नहीं है. लेकिन क्या आप जानते है कि रेखा का एक स्टार के साथ और पंगा हो गया था, जिसके बाद उनकी इस दिग्गज एक्टर के साथ भी बातचीत बंद हो गई थी. वो स्टार हैं बॉलीवुड के शॉटगन यानी शत्रुघ्न सिन्हा. दोनों ने सालों तक एक-दूसरे से बात तो दूर मुंह तक नहीं देखा. दोनों के बीच एक फिल्म के दौरान खटास आई थी और फिर बढ़ती चली गई. लेकिन हाल ही में दोनों फिर साथ फिर मिले और जो नजारा लोगों ने देखा उसे देख लोग भी चौक गए.

कुछ सितारों के लड़ाई-झगड़े लोगों को किस्से कहानियों की तरह याद हो जाते हैं. उन्हीं में से एक हैं रेखा-शत्रुघ्न सिन्हा. राकेश रोशन की फिल्म ‘खून भरी मांग’ की शूटिंग के दौरान दोनों में अनबन शुरू हुई तो डायरेक्टर भी सकते में आ गए थे. फिल्म दोनों ने पूरी की, हालांकि फिर सालों तक दोनों ने एक-दूसरे का मुंह नहीं देखा. लेकिन हाल ही में 8 साल बड़े एक्टर को देख रेखा ने उनके पैर छू दिए. ये नाजरा चौंकाने वाला था.


दरअसल, दोनों एक शादी रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए. शत्रुघ्न सिन्हा इवेंट में अपनी पत्नी पूनम के साथ पहुंचे. पैपराजी को वो ग्रीट कर ही रहे थे कि अचानक से सदाबाहर एक्ट्रेस रेखा आईं और अपने से 8 साल बड़े एक्टर के पैर छू लिए. रेखा को शत्रुघ्न सिन्हा के पैर छूते देख पूनम भी हैरान हो गईं. उनके मुंह से बी निकल गया Ohh… My God. शत्रुघ्न सिन्हा ने रेखा को उठाया और गले से लगाकर एक मिनट में पहले की खटास भूल गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इस वीडियो को देख फैंस हैरान हैं. कुछ लोग खुश भी हैं तो कोई ये जानने के लिए बेताब हुआ जा रहा है कि आखिर ये हुआ तो हुआ कैसे. एक ने यूजर ने लिखा, ‘रेखा जी के लिए इज्जत और बढ़ गई है.’

Share:

सरदार पटेल की जयंती पर लॉन्च होगा नया संगठन ‘मेरा युवा भारत’, PM मोदी का ऐलान

Sun Oct 29 , 2023
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर ‘मेरा युवा भारत’ नामक एक संगठन की नींव रखे जाने की घोषणा की, जो राष्ट्र निर्माण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं में देश क युवाओं को सक्रिय भागीदारी निभाने का अवसर प्रदान करेगा. आकाशवाणी पर रविवार को प्रसारित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved