• img-fluid

    पश्चिम बंगाल उपचुनाव में आसनसोल से चुनाव लड़ेंगे शत्रुघ्न सिन्हा

  • March 13, 2022


    कोलकाता । तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) के आसनसोल (Asansol) लोकसभा सीट (Loksabha seat) पर उपचुनाव (by-election) के लिए अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) और बालीगंज (Baligunj) विधानसभा सीट (Assembly seat) पर उपचुनाव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) को अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है (Decided to make a Candidate) । टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने रविवार को दोनों नेताओं की उम्मीदवारी की घोषणा अपने ट्विटर हैंडल से की।


    गौरतलब है कि बाबुल सुप्रियो ने पिछले साल अपनी लोकसभा सीट आसनसोल से इस्तीफा दे दिया था। बाद में उन्होंने बीजेपी छोड़ तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था। इसलिए उनकी सीट खाली होने पर उपचुनाव की घोषणा की गई है। टीएमसी ने आसनसोल से भाजपा सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे शत्रुघ्न सिन्हा को उतारने का फैसला किया है। बाबुल सुप्रियो साल 2014 और 2019 में लगातार दो बार आसनसोल लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद चुने गए थे।
    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, “अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की ओर से यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध अभिनेता श्री शत्रुघ्न सिन्हा हमारे उम्मीदवार होंगे।”

    बाबुल सुप्रियो अब विधायकी लड़ेंगे। वे बालीगंज से विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगे। बता दें कि निर्वाचन आयोग ने शनिवार को बंगाल उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। ममता ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध गायक, श्री बाबुल सुप्रियो बल्लीगंज से विधानसभा उपचुनाव में हमारे उम्मीदवार होंगे। जय हिंद, जय बांग्ला, जय माँ-माटी-मानुष!” आयोग ने कहा कि लोकसभा की एक सीट और चार राज्यों की चार विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 12 अप्रैल को होंगे। मतगणना 16 अप्रैल को होगी।

    Share:

    भाजपा से सुहास भगत की रवानगी, हितानंद नए संगठन महामंत्री

    Sun Mar 13 , 2022
      इंदौर। आखिरकार मध्य प्रदेश के भाजपा संगठन से सुहास भगत की रवानगी कर दी गई। वे 2016 से संगठन महामंत्री का काम देख रहे थे। जब हितानंद शर्मा को सह संगठन मंत्री बनाया गया था तभी तय हो गया था कि किसी भी समय सुहास भगत की रवानगी की जा सकती है। फिलहाल भगत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved