• img-fluid

    शत्रुघ्न सिन्हा ने जताई हैरानी, कहा- आश्चर्य है कि Dilip Kumar को भारत रत्न नहीं मिला

  • July 08, 2021

    मुंबई: हिंदी सिनेजगत के महान कलाकार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की शख्सियत को हर आम खास याद कर रहा है. उनके साथ काम करने वाले कलाकार शोक जता रहे हैं. हिंदुस्तान ही नहीं पाकिस्तान में भी दिलीप कुमार के चाहने वाले दुखी हैं. कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जो सरहदों में बंधे नहीं रहते. ऐसे ही थे दिलीप कुमार भी.

    उनके निधन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) ने अपूर्णनीय क्षति बताया. दिलीप कुमार की डेडबॉडी के पास धर्मेंद्र (Dharmendra) तो उन्हें पकड़े हुए कुछ देर बैठे ही रह गए. दिग्गज अभिनेता को कई पुरस्कार से सम्मानित किया गया लेकिन उन्हें भारत रत्न नहीं दिया गया. एक्टर और पॉलिटिशियन शत्रुघ्न सिन्हा ने इस पर आश्चर्य जताया है.

    दिलीप कुमार सिर्फ अभिनय के बेताज बादशाह नहीं थे बल्कि एक शानदार शख्सियत के मालिक भी थे. इसी वजह से हर कोई उनका मुरीद है. जिन लोगों ने उनके साथ काम किया वो लोग तो मुरीद हैं ही लेकिन जिन लोगों की एक बार मुलाकात हुई वो लोग भी उन्हें पसंद करते हैं. कई एक्टर ने तो दिलीप कुमार को काम करते देख कर अभिनय सीखा है. सबसे प्यार से मिलने वाले दिलीप कुमार के साथ शत्रुघ्न सिन्हा ने उनके साथ फिल्म ‘क्रांति’ में काम किया था.

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बहुत लोग इस फिल्म इंडस्ट्री में आते-जाते रहेंगे लेकिन दिलीप कुमार जैसा नायाब दुर्लभ एक्टर कोई नहीं होगा. शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि मैं किसी से तुलना नहीं करना चाहता लेकिन इतना कहूंगा कि दिलीप कुमार भारत रत्न के काबिल थे. उन्हें अभी तक क्यों नहीं मिला ये हैरान करने वाली बात है.

    बता दें कि फिल्म फेयर का पहला अवॉर्ड फिल्म इंडस्ट्री में दिलीप कुमार को ही मिला था. 1991 में उन्हें पद्म विभूषण और 2015 में देश का दूसरा बड़ा सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया था. देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न ही नहीं मिला था. पाकिस्तान में भी दिलीप कुमार को सबसे बड़े नागरिक सम्मान निशान-ए-पाकिस्तान से सम्मानित किया गया था.

    Share:

    MP : गारमेंट्स और दवा कंपनी 95 करोड़ का निवेश कर पांच हजार युवाओं को देगी रोजगार

    Thu Jul 8 , 2021
    एकेवीएन ने उज्जैन में आवंटित की जमीन…दो दिन बाद डलेगी नींव इंदौर। तमिलनाडु की एक गारमेंट्स कंपनी और एक स्थानीय फार्मा कंपनी द्वारा 95 करोड़ का निवेश कर लगभग पांच हजार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। निर्माण कार्य की नींव दो दिन बाद डाली जाएगी। एकेवीएन के एमडी रोहन सक्सेना ने बताया कि तमिलनाडु के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved