img-fluid

शत्रुघ्न सिन्हा का छलका दर्द, कहा-‘कई हीरो को उस वक्त मुझसे तकलीफ होती थी

February 20, 2024

मुंबई (Mumbai)। शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) 80 के दशक में इंडस्ड्री में दबदबा था. शत्रुघ्न ने बॉलीवुड में कई ब्लॉगबस्टर फिल्में दी हैं और उनका खामोश वाला डायलॉग तो लोग आज भी कई लोग बोलते नजर आते हैं. खास बात है कि शत्रुघ्न (Shatrughan Sinha)  ने अपने करियर की शुरुआत भले ही विलेन के तौर पर की लेकिन अपनी पहचान एक सफल एक्टर के तौर पर भी बनाई. एक्टर हाल ही में एक चैनल के इवेंट में पहुंचे और फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई राज खोले.



शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने अपनी फिल्मों और हीरो को लेकर बात करते हुए कहा- ‘कई हीरो को उस वक्त मुझसे तकलीफ होती थी कि मुझे फिल्मों में इतना फुटेज क्यों दिया गया. इस दौरान एक्टर ने उस बारे में भी बताया जब कोई हीरो उनके साथ काम नहीं करना चाहता था. इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा- उन लोगों को लगता था कि ये फिल्म में विलेन है और हमसे ज्यादा नाम कमा रहा है. डायलॉग अच्छे है और रोल भी अच्छा है. इस वजह से कई लोग मेरे साथ काम करने से मना कर देते थे.’

कई मारते थे बहाना
इसके साथ ही एक्टर ने कहा- ‘कई लोग बहाना मारते थे तो कई लोग कहते थे कि ये सेट पर देरी से आता है. तो कुछ कहते थे कि इसका स्वभाव अच्छा नहीं है. मुझे काम मिलना बंद हो गया था. इस वजह से मुझे हीरो के तौर पर काम करना पड़ा. इस तरह से मेरे नए करियर की शुरुआत हुई.’

नहीं देखा धर्मेंद्र और अमिताभ जैसा स्ट्रगल
शत्रुघ्न सिन्हा ने इस दौरान ये भी बताया कि ‘उन्होंने अपने करियर में धर्मेंद्र और बिग बी जैसी स्ट्रगल नहीं देखा है. धर्मेंद्र साहब तो अपनी रील के डिब्बे उठाकर खुद ले जाते थे. तो अमिताभ का सुना है कि वो कभी बेंच पर सोए थे. मैंने कभी ये नहीं किया. लेकिन 2-3 दिन तक भूखा जरूर रहा हूं. करियर खत्म होते हुए देखा है और दोबारा शुरू भी किया और कई ठोकरें खाईं.’

Share:

'हैकिंग अलर्ट पर Apple ने विपक्षी नेताओं को नहीं दिया स्पष्ट जवाब', पांच महीने से इंतजार कर रही सरकार

Tue Feb 20 , 2024
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrashekhar) ने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं (opposition leaders) को भेजे गए हैंकिंग अलर्ट (hacking alert) पर आईफोन निर्माता कंपनी एपल (Apple) ने अब तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं भेजा है। उन्होंने कहा कि सरकार (government) पांच महीने (five months) से एपल के जवाब का इंतजार (waiting) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved