मुंबई (Mumbai)। शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) 80 के दशक में इंडस्ड्री में दबदबा था. शत्रुघ्न ने बॉलीवुड में कई ब्लॉगबस्टर फिल्में दी हैं और उनका खामोश वाला डायलॉग तो लोग आज भी कई लोग बोलते नजर आते हैं. खास बात है कि शत्रुघ्न (Shatrughan Sinha) ने अपने करियर की शुरुआत भले ही विलेन के तौर पर की लेकिन अपनी पहचान एक सफल एक्टर के तौर पर भी बनाई. एक्टर हाल ही में एक चैनल के इवेंट में पहुंचे और फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई राज खोले.
कई मारते थे बहाना
इसके साथ ही एक्टर ने कहा- ‘कई लोग बहाना मारते थे तो कई लोग कहते थे कि ये सेट पर देरी से आता है. तो कुछ कहते थे कि इसका स्वभाव अच्छा नहीं है. मुझे काम मिलना बंद हो गया था. इस वजह से मुझे हीरो के तौर पर काम करना पड़ा. इस तरह से मेरे नए करियर की शुरुआत हुई.’
नहीं देखा धर्मेंद्र और अमिताभ जैसा स्ट्रगल
शत्रुघ्न सिन्हा ने इस दौरान ये भी बताया कि ‘उन्होंने अपने करियर में धर्मेंद्र और बिग बी जैसी स्ट्रगल नहीं देखा है. धर्मेंद्र साहब तो अपनी रील के डिब्बे उठाकर खुद ले जाते थे. तो अमिताभ का सुना है कि वो कभी बेंच पर सोए थे. मैंने कभी ये नहीं किया. लेकिन 2-3 दिन तक भूखा जरूर रहा हूं. करियर खत्म होते हुए देखा है और दोबारा शुरू भी किया और कई ठोकरें खाईं.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved