img-fluid

शत्रुघ्न सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों हुए थे अस्पताल में

July 05, 2024

मुंबई (Mumbai) बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की शादी के बाद उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) को अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) कराया गया था, लेकिन अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह घर लौट आए हैं। उन्होंने इसकी वजह बताई है कि अब उम्र के चलते काम का बोझ ज्यादा हो चला है।

हाल ही में एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न से पूछा गया कि ऐसी खबरें हैं कि आप सोफे से गिर गए थे? शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “मेरे पास सोफ़े पर लेटने का समय कहां है?” जब यह पूछा गया कि ये सभी अफवाहें कैसे शुरू हुईं तो शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “मुझे पता है कि ये खबरें कहां से आ रही हैं, लेकिन मैं उस व्यक्ति के बारे में बुरा नहीं बोलना चाहता। इसलिए इसे नजर अंदाज करें। मेरी सर्जरी हुई है, इसलिए मैं ज्यादा बात नहीं करूंगा।”



उन्होंने कहा, “मैं उन लोगों को अपना चेकअप कराने की सलाह दूंगा, जो 60 वर्ष के हैं। मैं चुनाव प्रचार के लिए बहुत यात्रा कर रहा था। फिर मेरी बेटी की शादी हो गई। अब मैं उम्र के चलते एक दिन में तीन शिफ्ट नहीं कर सकता और उसके बाद मैं रात में पार्टी भी करूं।” फिलहाल शत्रुघ्न सिन्हा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह घर लौट आए हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बारे में उन्होंने कहा, “मेरी बेटी की अभी-अभी शादी हुई है और मेरी चाहत है कि वह अच्छी और खुशहाल रहे। ईश्वर की कृपा से मेरी बेटी सुखी वैवाहिक जीवन जी रही है। उसकी ख़ुशी में मेरी ख़ुशी छुपी है। मैं उन लोगों के बारे में बात नहीं करना चाहता, जो अपनी शादी से खुश नहीं हैं।”

Share:

हाथरस में पीड़ितों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, परिजनों को मदद का दिया आश्‍वासन

Fri Jul 5 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । साकार हरि बाबा उर्फ भोले बाबा (Baba aka Bhole Baba)के कार्यक्रम में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात (Meeting with relatives)करने राहुल गांधी हाथरस(Rahul Gandhi Hathras) पहुंच रहे हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 7.30 बजे के करीब अलीगढ़ पहुंचे। वह यहां के पिलखना गांव के हाथरस भगदड़ के पीड़ितों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved