नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच जंग लगातार जारी है। हमास के आतंकी हमले के बाद इजरायल ने उसे जड़ से उखाड़ फेंकने की कसम खा ली है। इजरायल के लड़ाकू विमानों ने गाजा में हमास के ठिकानों को तहस-नहस कर दिया है। इस हिंसा में अबतक इजरायल के 1000 से अधिक और गाजा में 900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी इजरायल हमास के बीच जारी जंग पर अपना पक्ष सामने रखा है। उन्होंने हमास के आतंकी हमले की निंदा तो की लेकिन फिलिस्तीनियों का भी समर्थन कर दिया है। आइए जानते हैं इस मामले पर उन्होंने क्या कहा।
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने हमास द्वारा इजरायल पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि ये पूरी हिंसा इजरायल पर हमास द्वारा किए गए अचानक हमले से भड़की है। यह एक आतंकवादी अभियान था जो इजरायल में राष्ट्रीय अवकाश के दिन किया गया। उन्होंने एक संगीत समारोह में भाग ले रहे निर्दोष नागरिकों, बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं को मार डाला। थरूर ने कहा कि हमास के कृत्य पर किसी भी सफाई को स्वीकार करना असंभव है और मैं खुद इसकी निंदा करता हूं।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) ने इसके साथ ही पीएम मोदी (PM Modi) द्वारा इजरायल (Israel) को समर्थन में दिए गए बयान को अधूरा (statement incomplete) बताया है। थरूर ने कहा कि हमें लगा कि पीएम का बयान अधूरा था। यह फिलिस्तीनियों के लिए एक कठिन स्थिति है, खासकर जब से कब्जे वाले क्षेत्रों में यहूदी निवासियों के लिए बस्तियों का निर्माण और नए घरों का निर्माण इन सभी वर्षों में बेरोकटोक जारी रहा है।
थरूर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के लिए और परंपरागत रूप से भारत (India) के लिए, स्थिति बहुत स्पष्ट है। हम चाहते हैं कि इजरायली और फिलिस्तीनी दोनों सुरक्षित सीमाओं और परिस्थितियों के पीछे शांति और सम्मान से रहें। किसी को भी किसी भी समय अपने जीवन के लिए डर न हो। थरूर ने कहा कि दोनों पक्षों में मरने वालों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। हम चाहते हैं कि ये हिंसा रुके और शांति बहाल की जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved