• img-fluid

    नुसरत जहां समेत 6 महिला सांसदों संग शशि थरूर की सेल्फी वायरल, कैप्शन में लिखी ऐसी बात की ट्विटर पर हुए ट्रोल

  • November 29, 2021

    नई दिल्ली: 6 महिला सांसदों के साथ कांग्रेस सांसद शशि थरूर की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर को खुद शशि थरूर ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. यह तस्वीर संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन का है. इस तस्वीर को लेकर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. खासतौर पर कई महिलाओं ने शशि थरूर की सोच पर सवाल उठा दिया है.

    कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तस्वीर को शेयर करते हुए कहा, ‘कौन कहता है कि लोकसभा काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं है? आज सुबह मेरे छह साथी सांसदों के साथ.’ इस तस्वीर में कांग्रेस सांसद परनीत कौर और जोथिमनी, टीएमसी सांसद नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, डीएमके सांसद थमिज़ाची थंगापांडियन मौजूद हैं.

    कांग्रेस सांसद शशि थरूर की इस तस्वीर की लोग खिंचाई कर रहे हैं. तस्वीर पर कमेंट करते हुए वकील करुणा नंदी ने कहा, ‘शशि थरूर ने चुने गए राजनेताओं को उनके लुक तक सीमित करने की कोशिश की और खुद को केंद्र में दिखाया है.’

    शशि थरूर की तस्वीर पर एक ट्विटर यूजर मोनिका ने लिखा, ‘मुझे यकीन है कि इस खुलेआम सेक्सिज्म पर वामपंथी उदारवादियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आएगी, जैसी उत्तराखंड के सीएम तीरथ रावत के फटे जींस विवाद पर आई थी.’

    एक अन्य ट्विटर यूजर अलीशा रहमान सरकार ने लिखा, ‘यह सही है, लोकसभा में महिलाओं को केवल ग्लैमर को बढ़ाने के लिए चुना जाता है. यही कारण है कि कुछ दल महिला आरक्षण विधेयक पर जोर दे रहे हैं. बकवास!’

    वहीं ट्विटर यूजर विद्या ने कहा, ‘महिलाएं लोकसभा को आकर्षक बनाने की सजावटी सामान नहीं हैं, वे सांसद हैं और आप अपमान कर रहे हैं.’

    ट्विटर पर ट्रोल किए जाने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने माफी मांग ली है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा, ‘सेल्फी (महिला सांसदों की पहल पर ली गई) का मकसद हास्य था और उन्होंने ही मुझे उसी भावना से ट्वीट करने के लिए कहा था, मुझे खेद है कि कुछ लोगों को बुरा लगा, लेकिन मुझे इस सौहार्द पूर्ण माहौल में काम करना पसंद हैं, यही सब है.’

    Share:

    किसानों के 'दिल्ली कूच' की अफवाहों पर दिल्ली पुलिस व किसान नेताओं की नेशनल हाईवे 24 पर हुई बैठक

    Mon Nov 29 , 2021
    नई दिल्ली। कृषि कानून (Agriculture Laws) के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं (Delhi Borders) पर चल रहे प्रदर्शन के बीच गाजीपुर बॉर्डर स्थित नेशनल हाईवे 24 (National Highway 24) पर दिल्ली पुलिस और किसान नेताओं (Delhi Police and Farmer leaders) के बीच एक बैठक हुई (Held a meeting) । 15 मिनट तक चली इस बैठक में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved