नई दिल्ली। राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। संसद से लेकर सड़क तक इसपर विरोध-प्रदर्शन जारी है। अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने संसद टीवी शो में नहीं जाने का फैसला किया है। थरूर ने कहा कि वह संसद टीवी शो में तबतक नहीं जाएंगे जबतक सांसदों का निलंबन वापस नहीं लिया जा सकता है।
थरूर संसद टीवी पर टॉक शो “टू द पॉइंट” की मेजबानी करते रहे हैं, लेकिन पिछले सप्ताह में राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन करने के बाद विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। विपक्षी दलों ने साफ कर दिया कि वह संसद की कार्यवाही में तबतक हिस्सा नहीं लेंगे जबतक सांसदों के निलंबन को वापस नहीं ले लिया जाता है। विपक्षी पार्टियों के नेता संसद भवन के बाहर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शशि थरूर ने कहा कि हमारे राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन संसदीय संस्थानों के कार्यक्रमों में जाने और शामिल होने से हमें कोई रोक नहीं सकता।
थरूर ने कहा “मेरा मानना है कि शो की मेजबानी के लिए संसद टीवी के निमंत्रण को स्वीकार करना भारत के संसदीय लोकतंत्र की परंपराओं में से एक है। संसद सदस्यों के रूप हमें संसदीय संस्थानों में हिस्सा लेने का पूर्ण अधिकार है और इसे कोई रोक नहीं सकता, लेकिन मनमाने ढंग से सांसदों को निष्कासित करना सरकार की लोकतांत्रिक नीति पर सवाल खड़े करता है।”
शशि थरूर का बयान शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के एक दिन बाद आया है, प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद टीवी के शो “मेरी कहानी” की एंकरिंग करती थीं, सांसदों के निलंबन के बाद उन्होंने भी प्रोग्राम को छोड़ दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved