img-fluid

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर इस तारीख को दाखिल करेंगे नामांकन

September 25, 2022

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव (congress president election) के लिए नामांकन की प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू हो चुकी है। इस चुनाव में हिस्सा लेने के लिए अब तक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के नाम पर मुहर लगी है। शशि थरूर 30 सितंबर को पार्टी अध्यक्ष पद (party president post) के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। इस बीच सूत्रों द्वारा यह भी बताया गया है कि प्रस्तावकों के लिए थरूर अलग-अलग राज्यों में डेलीगेट्स से संपर्क करने में जुटे हुए हैं।

बता दे की, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव के लिए 22 सितंबर को अधिसूचना जारी कर दी गई है। वहीं 24 से 30 सितंबर के बीच नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। शशि थरूर ने पांच सेट में नामांकन पत्र तैयार किए हैं। इसके लिए उन्हें प्रस्तावकों के तौर पर 50 डेलीगेट्स की जरूरत होगी। इसके लिए वह विभिन्न राज्यों में डेलीगेट्स के साथ संपर्क करने में जुटे हुए हैं।


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए प्रमुख रूप से शशि थरूर और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम सामने आ रहा है। प्रावधान के मुताबिक अगर दो से ज्यादा उम्मीदवार होंगे तो 17 अक्टूबर को कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव किया जाएगा। वहीं 19 अक्टूबर को कांग्रेस के नए अध्यक्ष की घोषणा हो जाएगी।

Share:

सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करना अब दंडनीय ‘अपराध’ होगा उत्तर प्रदेश में

Sun Sep 25 , 2022
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में (In Uttar Pradesh) गृह विभाग द्वारा तैयार (Prepared by Home Department) स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत (Under Standard Operating Procedure) सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करना (Demonstrating by Keeping Dead Body on Road) अब दंडनीय अपराध होगा (Will now be a Punishable ‘Crime’) । गृह विभाग ने इसकी कॉपी तैयार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved