• img-fluid

    Facebook से पूछताछ करना चाहते हैं शशि थरूर

  • August 18, 2020

    BJP ने कहा- राहुल गांधी का एजेंडा चला रहे हैं
    नई दिल्ली। अमेरिकी अख़बार वॉल स्ट्रीट जर्नल में फेसबुक की निष्पक्षता पर जो सवाल उठाए गए हैं, उसकी गूंज अब सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से जुड़ी संसद की स्थायी समिति में भी सुनाई दे रही है। फेसबुक के मुद्दे पर समिति के अध्यक्ष शशि थरूर और सदस्य निशिकांत दुबे के बीच वार-पलटवार शुरू हो गया है। शशि थरूर ने एलान किया कि समिति जल्द ही फेसबुक के अधिकारियों को बुलाकर जवाब तलब करेगी। थरूर ने ये भी कहा कि समिति के पास फेसबुक से पूछताछ करने का पूरा अधिकार है।
    शशि थरूर के इतना कहते ही बीजेपी के सांसद और समिति के सदस्य निशिकांत दुबे ने पलटवार कर दिया। निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया कि समिति के अध्यक्ष को इस बात का अधिकार नहीं है कि वो समिति के सदस्यों से चर्चा किए बगैर एजेंडा तय कर दें। शशि थरूर राहुल गांधी का एजेंडा चलाना बंद करें।

    सूत्रों के मुताबिक़, निशिकांत दुबे समेत समिति में शामिल एनडीए के सभी सदस्यों और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को एक चिट्ठी लिखने जा रहे हैं। चिट्ठी के ज़रिए एनडीए सांसद इस मामले में शशि थरूर की शिकायत स्पीकर से करेंगे। 30 सदस्यीय संसदीय समिति में एनडीए के कुल 19 सदस्य हैं जो बहुमत से ज़्यादा हैं।
    निशिकांत दुबे को जवाब देते हुए शशि थरूर ने उन पर समिति की छवि ख़राब करने का आरोप लगाया है। अब ये मामला स्पीकर के दरवाजे तक पहुंच सकता है। कांग्रेस का आरोप है कि देश में फेसबुक और वॉट्सएप पर बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का कंट्रोल है।
    अब इस विवाद में आम आदमी पार्टी भी कूद गई है। दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति फेसबुक अधिकारियों को समन भेजने की तैयारी कर रही है।
    वहीं फेसबुक विवाद की वजह से सुर्खियों में आईं फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर आंखी दास ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है। आंखी दास ने कहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की साइबर सेल करेगी।

    Share:

    मलेशिया में कोरोना वायरस की नई किस्म सामने आई, सरकार ने सावधान रहने को कहा

    Tue Aug 18 , 2020
    क्वालालंपुर । मलेशिया में कोरोना वायरस की एक नई किस्म का पता चला है. विशेषज्ञों के मुताबिक इसे दस गुना ज्यादा तबाही फैलाने वाला बताया गया है. नागरिकों को सावधान करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक नूर हिशाम अब्दुल्लाह ने कहा, “नए म्यूटेशन D614G का पता चलने के बाद समुदाय को ज्यादा चौकन्ना रहना होगा.” […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved