नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में मल्लिकार्जुन खरगे के हाथों हारने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पार्टी को आगे ले जाने और नए चीफ को पूरा सहयोग और समर्थन देने का संकल्प लिया. खरगे को आज औपचारिक रूप से निर्वाचन पत्र सौंपा गया और इसी के साथ उन्होंने यहां ALL India Congress Committee (AICC) मुख्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया.
संबंधित कार्यक्रम में शामिल हुए थरूर ने ट्वीट किया, खरगे जी के अपने नए कार्यालय में बैठने के बाद संक्षिप्त बातचीत के लिए एकत्र हुए. कांग्रेस को आगे ले जाने में उन्हें अपना पूरा समर्थन और सहयोग देने का संकल्प लिया. उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें वह यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में खरगे और सोनिया गांधी के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले थरूर ने खरगे को कांग्रेस अध्यक्ष की आधिकारिक जिम्मेदारी संभालने पर बधाई दी और उनकी सफलता की कामना की.
Gathered for a brief chat after @kharge ji sat In his new office for a symbolic moment. Pledged him my full support & cooperation in taking @incIndia forward. #NewCongressPresident pic.twitter.com/YSMoQmxfWa
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 26, 2022
मल्लिकार्जुन खरगे के कांग्रेस के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद कांग्रेस कार्य समिति (CWC) के सभी सदस्यों, महासचिवों और प्रभारियों ने नयी टीम बनाने में उनकी मदद के लिए अपने पदों से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस में नए अध्यक्ष के चयन के बाद पार्टी के सभी पदाधिकारियों के इस्तीफा देने की परंपरा रही है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा, सीडब्ल्यूसी के सभी सदस्यों, एआईसीसी के महासचिवों और प्रभारियों ने कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
कांग्रेस चीफ पोस्ट संभालने के बाद खरगे ने कहा कि यह उनके लिए एक भावुक पल है. एक मजदूर के बेटे एवं साधारण कार्यकर्ता को पार्टी का अध्यक्ष बनाने के लिए कांग्रेस के नेताओं का आभार. खरगे ने कहा, मैं जानता हूं कि यह मुश्किल समय है. कांग्रेस द्वारा स्थापित लोकतंत्र को बदलने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, कांग्रेस देश में मौजूद झूठ एवं घृणा की इस प्रणाली को तोड़ेगी. खरगे ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने के लिए राहुल गांधी की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश में नई ऊर्जा का संचार कर रहे हैं. 80 वर्षीय खरगे ने अध्यक्ष पद के चुनाव में 66 वर्षीय प्रतिद्वंद्वी थरूर को 84 प्रतिशत से अधिक मतों से पराजित किया. खरगे को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट (निर्वाचक मंडल) के 9,385 में से 7,897 वोट मिले, जबकि थरूर को 1,072 वोट मिले.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved