img-fluid

विनेश फोगाट के संन्यास की खबर से आग-बबूला शशि थरूर सिस्टम पर भड़के, कहा- लड़ते-लड़ते थक गई

August 08, 2024

नई दिल्ली। भारत की दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट ने गुरुवार को संन्यास का एलान कर दिया। बुधवार को उन्हें महिलाओं की 55 किग्रा कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से बाहर कर दिया गया था। सेमीफाइनल में उन्होंने क्यूबा की पहलवान लोपेज गुजमान को 5-0 से हराया था। माना जा रहा था कि विनेश का पदक पक्का हो गया है, लेकिन उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया। उनके संन्यास की खबर से हर कोई स्तब्ध है। वहीं, सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि विनेश फोगाट लड़ते-लड़ते थक गईं। माना जा रहा है कि थरूर का इशारा केंद्र और बाकी पर था।

कांग्रेस सांसद थरूर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, ‘इस सिस्टम से पक गई है ये लड़की, लड़ते-लड़ते थक गई है ये लड़की।’

दरअसल, पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालिफाई होने के बाद भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने संन्यास लेने का एलान कर दिया। उन्होंने गुरुवार को कहा, ‘मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024।’ उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी।


विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट ने विनेश के संन्यास के फैसले पर कहा, ‘जब भी विनेश आएंगी तो उन्हें समझाएंगे कि अभी और खेलना है और वह अपने संन्यास का फैसला बदल लें। हम उनसे दिल छोटा नहीं करने और अभी से 2028 ओलंपिक की तैयारी में जुटने को कहेंगे। मैं, बजरंग पूनिया और हम सभी मिलकर उसे समझाएंगे।’

2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में विनेश फोगाट ने अपना पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता। उन्होंने स्वर्ण जीता तो ओलंपिक खेलों में कदम रखने के लिए आत्मविश्वास बढ़ा। फिर 2016 रियो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। हालांकि, उस दौरान वह पदक जीतने से चूक गईं, लेकिन इसके बाद उन्होंने 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में स्वर्ण हासिल किया।

नूर सुल्तान में पहला विश्व चैंपियनशिप पदक हासिल किया और इससे पहले एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर सभी को हैरान कर दिया। 2021 एशियाई चैंपियनशिप में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता। टोक्यो ओलंपिक का हिस्सा बनीं। साथ ही राष्ट्रमंडल खेल 2022 में लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। विनेश फोगाट तीन राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं।

Share:

जम्मू-कश्मीर के युवाओं के पास भी बहुत सारे मुद्दे, बांग्लादेश से सबक लें; क्या बोल गईं महबूबा मुफ्ती

Thu Aug 8 , 2024
जम्‍मू-कश्‍मीर । जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री(Former Chief Minister) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (People’s Democratic Party) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (President Mehbooba Mufti)ने कहा है कि बांग्लादेश की घटना(Bangladesh incident) से यहां के युवाओं को भी सबक लेना चाहिए। जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में बात करते हुए मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved