img-fluid

डॉन 3 में कियारा की जगह रणवीर के साथ नजर आएंगी शरवरी

  • April 16, 2025

    मुंबई। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और कियारा आडवाणी फरहान अख्तर (Kiara Advani Farhan Akhtar) की डॉन 3 (Don 3) में नजर आनेवाले थे, लेकिन कियारा आडवाणी से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। कियारा आडवाणी (Kiara Advani ) के फिल्म से हटने के बाद फिल्म में शरवरी वाघ फीमेल लीड में नजर आ सकती हैं। शरवरी वाघ ने बंटी और बबली 2 से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्हें हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या में लीड रोल में देखा गया था। इसके अलावा, शरवरी आलिया भट्ट के साथ एक स्पाई यूनिवर्स में भी नजर आ सकती हैं।

    रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी शरवरी
    एक रिपोर्ट के मुताबिक, शरवरी कियारा की जगह डॉन 3 में नजर आएंगी। सूत्रों ने मीडिया पोर्टल को बताया, “शरवरी और एक किसी और एक्ट्रेस के लिए विचार किया जा रहा था, लेकिन अब ये रोल शरवरी को मिल गया है। एक्सल मीडिया शरवरी को फिल्म में शामिल करके काफी उत्साहित है। शरवरी भी इतनी बड़ी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं।”


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)


    इस साल शुरू हो सकती है डॉन 3 की शूटिंग
    रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि डॉन 3 की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है। शरवरी के काम की बात करें तो वो आलिया भट्ट के फिल्म अल्फा में नजर आएंगी। अल्फा यशराज फिल्म्स की पहली फीमेल स्पाई फिल्म होगी और इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है।

    कियारा इन दो फिल्मों में आएंगी नजर
    वहीं, कियारा की बात करें तो माना जा रहा है उन्होंने प्रेग्नेंसी के चलते डॉन 3 छोड़ी है। रिपोर्स के मुताबिक, कियारा जुलाई के महीने में बच्चे को जन्म दे सकती हैं। कियारा आडवाणी के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनके पास अभी ऋतिक रोशन की वॉर 2 और यश की टॉक्सिक है। वॉर इस साल अगस्त में रिलीज हो सकती है।

    Share:

    Earthquake: Earthquake of 5.9 magnitude in Afghanistan, tremors felt in Delhi too

    Wed Apr 16 , 2025
    New Delhi. Earthquake tremors were felt in Delhi-NCR early this morning. The National Center for Seismology said that a 5.9 magnitude earthquake struck the Hindu Kush region of Afghanistan on Wednesday morning, the tremors of which were felt in many parts of India including the Delhi-NCR region. According to the NCS, the earthquake occurred at […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved