मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) को परिवारिक और रोमांटिक कहानियों को बड़े पर्दे पर पेश करने के लिए जाना जाता है। हाल ही में उनकी अगली फिल्म को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) को आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म के लिए कास्ट किया गया है।
सूत्र ने दी जानकारी
एक इंडस्ट्री सूत्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, “पिछले साल से ही शरवरी को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में काफी उत्साह है। अब उन्हें सूरज बड़जात्या की फिल्म में नायिका के तौर पर चुना जाना शरवरी की प्रतिभा की सबसे बड़ी स्वीकृति है। यह साबित करता है कि वह भारत के सबसे बेहतरीन नए कलाकारों में से एक हैं।”
पहली बार जमेगी आयुष्मान- शरवरी की जोड़ी
दिसंबर 2024 में यह जानकारी सामने आई थी कि आयुष्मान खुराना सूरज बड़जात्या की फिल्म में प्रेम के किरदार में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूरज बड़जात्या को अपने आगामी पारिवारिक ड्रामा फिल्म के लिए एक नए चेहरे की तलाश थी। इस बार उन्होंने आयुष्मान खुराना को चुना है, जिनकी छवि परिवारों के बीच खासी लोकप्रिय है। यह आयुष्मान खुराना और शरवरी की एक साथ पहली फिल्म होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved