विजय मोदी, इंदौर। संदीप तेल हत्या कांड (Sandeep Tel murder case) मामले में फरार (absconding) चल रहे, गैंगस्टर जितेंद (Gangster Jitend) उर्फ बना को अजमेर जेल (Ajmer Jail) से गिरफ्तार कर प्रोटेक्शन वारंट (protection warrant) पर इंदौर लाई।
पुलिस आरोपी जितेंद उर्फ बना गैंगस्टर सुधाकर मराठा गिरोह का है। सदस्य जहाँ आरोपी पर राजस्थान मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में 48 प्रकरण दर्ज है। गैंगस्टर को 10 दिनों का रिमांड मान्य न्यायालय से लिया गया है, पूछताछ और भी कई अन्य खुलासे होने की उम्मीद है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved