भोपाल। प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं की जुवान तीखी होती जा रही है। मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच पिछले महीने तक सवाल पूछने की होश मची थी। दोनों नेताओं ने एक महीने तक रोजाना सोशल मीडिया के माध्यम से एक -दूसरे से सवाल पूछे थे। जवाब किसी का किसी ने नहीं दिया । अब दोनों एक दूसरे को बयान दे रहे है, जो तीखे हो रहे हैं। ऐसी संभावना है कि निकट भविष्य में नेताओं के बीच कड़वाहट और बढ़ेगी। दरअसल, शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने कमल नाथ को लेकर कहा कि वोटों की भूख में आप इतने पागल हो गए हैं कि मध्य प्रदेश को अशांति और वैमनस्यता की खाई में झोंकना चाहते हैं। क्या आप मन ही मन कामना करते हैं कि दंगे भड़क जाएं। इस पर कमल नाथ ने भी पलटवार करते हुए कहा कि शिवराज जी, कुछ दिन पहले आप मेरा अंत करना चाहते थे और आज आपने मुझे पागल कहा है। दुनिया देख रही है कि मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कैसी हरकतें कर रहा है।
दंगा भड़काना चाहती है कांग्रेस
मुख्यमंत्री ने कहा कि मप्र शांति का टापू है। कांग्रेस चाहती है कि प्रदेश शांति का टापू न रहे, यहां दंगे-फसाद हों। अभी दो दिन पहले कमल नाथ रोजा इफ्तार के समय फिर कह रहे थे कि प्रदेश में इस साल दंगे भड़क रहे हैं। मुख्यमंत्री ने प्रश्न किया कि प्रदेश में कहां दंगे भड़क रहे हैं? कमल नाथ ने ट्वीट किया कि पूरी दुनिया देख रही है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के भीतर की सारी सभ्यता, मर्यादा और संस्कार समाप्त हो चुके हैं। वह सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहे हैं। मुझे अपने अपमान की फिक्र नहीं है। शिवराज जी, मध्य प्रदेश शांति का टापू था और रहेगा। आप सुबह जब मुझे गालियां दे रहे थे, तब भी मुख्यमंत्री आवास के बाहर हजारों कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved