• img-fluid

    राजेश खन्ना के साथ दो आइकॉनिक फिल्मों के वक्त प्रेग्नेंट थीं शर्मिला टैगोर

  • December 14, 2024

    मुंबई। शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना (Sharmila Tagore and Rajesh Khanna) बॉलीवुड की आइकॉनिक जोड़ी मानी जाती है। शर्मिला और राजेश खन्ना (Sharmila Tagore and Rajesh Khanna) ने कई फिल्मों में साथ काम किया। इनकी जोड़ी फैंस को खूब पसंद थी। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में शर्मिला टैगोर ने राजेश खन्ना के साथ अपनी ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि राजेश खन्ना के साथ की गई दो आइकॉनिक फिल्मों के दौरान शर्मिला प्रेग्नेंट थीं। इसी के साथ उन्होंने बताया कि राजेश खन्ना के साथ शूट करते वक्त उन्हें क्या दिक्कत होती थी।

    दो आइकॉनिक फिल्मों के वक्त प्रेग्नेंट थीं शर्मिला टैगोर
    खास बातचीत में शर्मिला टैगोर ने बताया कि जब वो राजेश खन्ना के साथ फिल्म अराधना शूट कर रही थीं। उस वक्त वो प्रेग्नेंट थीं। वो तब सैफ अली खान को जन्म देने वाली थीं। उन्होंने कहा, “काका और मैनें कई फिल्में साथ में की हैं। हम साथ में अच्छे से काम करते थे। अराधना के वक्त मैं सैफ के साथ प्रेग्नेंट थीं। वहीं, छोटी बहू के वक्त उनके पेट में सोहा अली खान थीं।”

    सेट पर टाइम से नहीं आते थे राजेश खन्ना
    राजेश खन्ना के साथ काम करने पर शर्मिला टैगोर ने कहा, “काका और मेरे बीच दो बड़ी समस्याएं थीं। वो सेट पर बहुत देरी से आते थे और कैमरे पर हमारी बेस्ट प्रोफाइल सेम ही थीं। तो हम जब भी एक फ्रेम होते थे तो कोशिश करते थे की कैमरामैन हमारी राइट प्रोफाइल शूट करे।”

    इन फिल्मों में राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर साथ आए नजर
    राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की फिल्म अराधना साल 1969 में रिलीज हुई थी। वहीं, फिल्म छोटी बहू साल 1971 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इसके अलावा राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर सफर (1970) और दाग (1973) जैसी फिल्मों में भी साथ नजर आए थे।

    Share:

    Bihar : हाजीपुर में लालू यादव ने अचानक रुकवाया काफिला, जानें क्या है कारण

    Sat Dec 14 , 2024
    हाजीपुर. राजद (RJD) सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) अपने अंदाज में ही रहना पसंद करते हैं. इसका एक उदाहरण हाल में देखने को मिला. दरअसल, लालू इन दिनों लगातार अलग-अलग जगह का दौरा कर रहे हैं. शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव वैशाली जिले के महुआ (Mahua) में एक निजी अस्पताल (Private Hospitals) का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved