मुंबई। बॉलीवुड की खूबसूरत और शानदार एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने हाल ही में अपनी सुपरहिट फिल्म चुपके चुपके से जुड़ी यादें शेयर कीं। ये फिल्म अब 50 साल पूरे कर चुकी है, लेकिन शर्मिला (Sharmila Tagore) आज भी इसकी शूटिंग के हर पल को याद करती हैं। एक्ट्रेस ने इस फिल्म में सपोर्टिंग रोल में नजर आए अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बारे में भी बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म में दोनों को खास रोल नहीं था लेकिन वो डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी के लिए फिल्म का हिस्सा बने थे।
हाल में एक इंटरव्यू में दौरान शर्मिला टैगोर ने फिल्म चुपके चुपके के बारे में बताया, “हमने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बहुत मज़ा किया था। इससे पहले मैंने ऋषिकेश मुखर्जी के साथ अनुपमा और सत्यकाम जैसी गंभीर फिल्में की थीं, जो दोनों धर्मेंद्र जी के साथ थीं। उनमें बोलने का भी ज्यादा मौका नहीं था। जब ऋषिदा ने कहा कि अब कुछ हल्का-फुल्का करते हैं, तो हम सब तुरंत तैयार हो गए।”
View this post on Instagram
वो बताती हैं कि फिल्म का पूरा क्रेडिट ऋषिदा को जाता है। एक्ट्रेस ने कहा कि वो जानते थे कि किस एक्टर से क्या चाहिए। हम बस वही करते थे जो वो कहते। हम सब, मैं, धर्मेंद्र जी, अमिताभ जी, जया जी, असरानी जी, ओम प्रकाश जी बस मज़े के लिए इस फिल्म में थे। अमिताभ और जया का रोल छोटा था, लेकिन वो भी सिर्फ ऋषिदा के लिए जुड़े।
शर्मिला ने धर्मेंद्र के साथ अपने बॉन्ड को भी याद किया। उन्होंने कहा, “हमने साथ में कई फिल्में की हैं देवर, मेरे हमदम मेरे दोस्त, अनुपमा, सत्यकाम, चुपके चुपके और सभी में मज़ा आया। हाल ही में हम रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी साथ काम करने वाले थे, पर मेरी तबीयत की वजह से वो मुमकिन नहीं हो पाया।”
शर्मिला टैगोर हमेशा से कॉमेडी फिल्म भी करना चाहती थीं। क्योंकि उनकी अधिकतर फिल्में गंभीर मुद्दों पर बनी है। ऐसे में एक्ट्रेस के लिए चुपके चुपके बेहद खास फिल्म है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved