मुंबई। सोहा अली खान (Soha Ali Khan) जीवन में आने वाली मुश्किलों को पॉजिटिव तरीके से देखने में यकीन करती हैं। एक यूट्यूब चैनल ने उन्होंने अपनी जिंदगी में आई कठिन परिस्थितियों के बारे में बात की। बताया कि उनकी मां शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) को जीरो स्टेज लंग कैंसर हुआ था और वो ठीक हो गईं। इस पर भी वह खुद को खुशनसीब मानती हैं।
बिना कीमो ठीक हुआ शर्मिला का कैंसर
सोहा अली खान ने नयनदीप रक्षित के यूट्यूब चैनल पर थीं। उन्होंने बताया, ‘मैंने परिवार के कई लोगों को खोया है। हम मुश्किलभरी परिस्थितियों से गुजरे हैं। सब गुजरते हैं। मेरी मां, वह उन बहुत कम लोगों में से हैं जिन्हें लंग कैंसर स्टेज जीरो पर डायग्नोस हुआ था। कोई कीमोथेरपी वगैरह नहीं करनी पड़ी। इसे उनसे अलग कर दिया गया, टचवुड (नजर न लगे) वह अब ठीक हैं।’
कैंसर की वजह से नहीं की थी फिल्म
शर्मिला टैगोर ने कॉफी विद करण में साल 2023 में अपने कैंसर के बारे में बात की थी। करण ने बताया था कि वह रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में शबाना आजमी की जगह उन्हें लेना चाहते थे। तब शर्मिला ने बताया था कि कोविड था, उनके वैक्सीन नहीं लगा थी और कैंसर के बाद कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved