img-fluid

शर्मिला टैगोर ने बिना कीमोथेरपी दी थी लंग कैंसर को मात, सोहा अली बोली….

  • April 12, 2025

    मुंबई। सोहा अली खान (Soha Ali Khan) जीवन में आने वाली मुश्किलों को पॉजिटिव तरीके से देखने में यकीन करती हैं। एक यूट्यूब चैनल ने उन्होंने अपनी जिंदगी में आई कठिन परिस्थितियों के बारे में बात की। बताया कि उनकी मां शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) को जीरो स्टेज लंग कैंसर हुआ था और वो ठीक हो गईं। इस पर भी वह खुद को खुशनसीब मानती हैं।

    बिना कीमो ठीक हुआ शर्मिला का कैंसर
    सोहा अली खान ने नयनदीप रक्षित के यूट्यूब चैनल पर थीं। उन्होंने बताया, ‘मैंने परिवार के कई लोगों को खोया है। हम मुश्किलभरी परिस्थितियों से गुजरे हैं। सब गुजरते हैं। मेरी मां, वह उन बहुत कम लोगों में से हैं जिन्हें लंग कैंसर स्टेज जीरो पर डायग्नोस हुआ था। कोई कीमोथेरपी वगैरह नहीं करनी पड़ी। इसे उनसे अलग कर दिया गया, टचवुड (नजर न लगे) वह अब ठीक हैं।’



    सैफ हो सकते थे पैरालाइज्ड
    सोहा बोलीं, ‘मैं खुशकिस्मत रही हूं। जब मेरे पिता का निधन हुआ तो हमें उनके साथ वक्त गुजारने का मौका मिल गया था। सब बहुत जल्दी-जल्दी हुआ लेकिन हमें फिर भी 3 वीक्स मिल गए थे।’ सोहा सैफ पर हुए हमले पर बोलीं, ‘भाई के साथ और भी बुरा हो सकता था। 2 मिलीमीटर का फर्क होता तो वह कमर के नीचे से पैरालाइज्ड हो जाते। अगर हम इन सबको इस नजरिये से देखें तो ऊपर वाले की कृपा है।’

    कैंसर की वजह से नहीं की थी फिल्म
    शर्मिला टैगोर ने कॉफी विद करण में साल 2023 में अपने कैंसर के बारे में बात की थी। करण ने बताया था कि वह रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में शबाना आजमी की जगह उन्हें लेना चाहते थे। तब शर्मिला ने बताया था कि कोविड था, उनके वैक्सीन नहीं लगा थी और कैंसर के बाद कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे।

    Share:

    आंधी-तूफान की चपेट में आई मुबंई इंडियंस की टीम, ट्रेनिंग छोड़ भागे खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ

    Sat Apr 12 , 2025
    नई दिल्ली । मुंबई इंडियंस (mumbai indians)का अगला मुकाबला 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) से होगा। इसके लिए टीम जमकर तैयारी कर रही है। मुंबई की टीम(mumbai team) पांच मैच खेलने के बाद सिर्फ एक मैच जीत(Match Win) सकी। शुक्रवार को अरुण जेटली स्टेडियम में ट्रेनिंग सेशन के दौरान मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved