• img-fluid

    sharmila tagore ने सैफ अली खान-अमृता सिंह के तलाक पर चुप्पी तोड़ी

  • December 28, 2023

    मुंबई (Mumbai)। कॉफी विद करण सीजन 8 (Koffee With Karan Season 8) में शर्मिला टैगोर (sharmila tagore) ने अपने बेटे सैफ अली खान के तलाक पर बात की। उन्होंने कहा कि सिर्फ सैफ ही नहीं बल्कि उनके और टाइगर पटौदी के लिए भी वो वक्त मुश्किल था। सैफ के बच्चे छोटे थे और उन लोगों को सारा, इब्राहिम से लगाव था। सैफ ने बताया कि वह अमृता से अलग होना चाहते हैं, यह बात उन्होंने सबसे पहले अपनी मां को ही बताई थी।

    जब सैफ ने फोड़ा शादी का बम
    चैट शो में करण जौहर की मेहमान बनकर पहुंची शर्मिला टैगोर ने सैफ से जुड़े कई किस्से सुनाए। इसमें उनकी अमृता सिंह से शादी और तलाक भी शामिल था। सैफ ने बताया कि शर्मिला टैगोर उनसे मिलने मुंबई आई थीं। उन्होंने सैफ से कहा कि अमृता से शादी न करें और तभी पता चला कि वह एक दिन पहले ही शादी कर चुके हैं। सैफ बताते हैं, उनकी आंख से एक बड़ा सा आंसू गिरा और रोने लगीं कि तुमने मुझे हर्ट किया।



    मां को बताया था फैसला
    शर्मिला ने कहा कि मां-बाप से हर बात शेयर करना जीवन का अच्छा पहलू है, उन्होंने ही आपको बड़ा किया है। सैफ ने बताया कि जब उन्होंने अमृता से अलग होने का फैसला लिया तो सबसे पहले शर्मिला को ही बताया था। उन्होंने कहा कि अगर सैफ ऐसा ही चाहते हैं तो वह उनके साथ हैं।

    आसान नहीं होता अलग होना
    इस पर शर्मिला बोलीं कि अलग होने के बाद का वक्त इतना अच्छा भी नहीं था। वह बोलीं, ‘जब आप इतने लंबे वक्त के लिए साथ होते हैं और इतने प्यारे बच्चे हों तब अलग होना आसान नहीं होता। इसलिए यह इतना सामंजस्यपूर्ण तो नहीं था। जानती हूं कि उस वक्त ऐसा मुमकिन नहीं था क्योंकि हर कोई हर्ट था। तो तब ये अच्छा नहीं था लेकिन मैंने कोशिश की। पर उसका दिमाग ठंडा होने के लिए वक्त चाहिए था। फिर इन दोनों ने रास्ता निकाल ही लिया।

    टाइगर को इब्राहिम से था लगाव
    शर्मिला बोलीं कि सिर्फ अलग रहने वाली बात नहीं थी। कई चीजें थीं। हमारे लिए अच्छी बात नहीं थी क्योंकि इब्राहिम सिर्फ 3 साल का था और हमें बच्चों से बहुत लगाव था। खासतौर पर टाइगर इब्राहिम को बहुत पसंद करते थे। बोलते थे कि ये अच्छा लड़का है। उन्हें उस वक्त उसके साथ वक्त नहीं मिला। इसलिए हमें अमृता और दो बच्चों का नुकसान सहना पड़ा। इसलिए सिर्फ सैफ ही नहीं हमें भी अडजस्ट करना पड़ा।

    Share:

    माइक्रोसॉफ्ट ने बंद कर दिए Windows 11 के पांच फीचर्स

    Thu Dec 28 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। दिग्‍गज कंपनी Microsoft अपने ने पीसी ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 11 (Windows 11) को नए फीचर्स के साथ लगातार अपडेट कर रहा है। इस साल भी माइक्रोसॉफ्ट ( Microsoft ) ने विंडोज के साथ कई सारे बदलाव किए हैं। इस साल माइक्रोसॉफ्ट ने कई सारे एप्स भी बंद किए हैं। WordPad WordPad […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved