img-fluid

Salman Khan से डील में फेल हुआ शार्क टैंक का जज, सुनने को मिली खरी-खरी

July 17, 2022


नई दिल्ली: शार्क टैंक इंडिया शो (Shark Tank India) पर तो आपने जजेज को फंड रेज करने आए कई छोटे बिजनेसपर्सन्स को डांटते-फटकारते देखा होगा. लेकिन आज हम आपको ऐसा किस्सा बताएंगे जहां खुद शो के एक शार्क यानी जज को सलमान खान (Salman Khan) की टीम से खरी-खोटी सुननी पड़ी थी. जी हां, शार्क टैंक के सबसे कंट्रोवर्शियल जज अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने खुद इस किस्से को जगजाहिर किया है. अशनीर को अपने बिजनेस के लिए सलमान को साइन करना था, लेकिन उनके पास बजट कम था, जिसकी वजह से उन्हें ताना सुनना पड़ा था.

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के एक सेमिनार के दौरान अशनीर ग्रोवर ने अपने शुरुआती दिनों का एक किस्सा बताया. जहां उन्होंने सलमान खान को साइन करने की बातें शेयर की. अशनीर ने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं थे. अशनीर बोले- 2019 में सलमान खान को ब्रांड एम्बेसडर लिया. कोई सोच भी नहीं सकता था, क्योंकि मेरे पास बैंक में 100 करोड़ रुपए पड़े थे और उतने में ही मुझे पूरा बिजनेस बनाना है. मुझे ये पता था कि जो भी पैसे के लेन-देन का बिजनेस होता है ना वो ट्रस्ट पर चलता है. अब मैं छोटी कंपनी था, मुझे ओवरनाइट ट्रस्ट जनरेट करना था.’


अशनीर ग्रोवर ने आगे कहा, ‘मुझे ये लगा कि मैं सलमान खान को ब्रांड एम्बेसडर ले लेता हूं. मैंने सलमान खान की टीम को अप्रोच किया. तो उन्होंने कहा जी 7.5 करोड़ रुपये लगेंगे. मैंने कैलकुलेशन किया कि 7.5 करोड़ इनको देने होंगे फिर एक-दो करोड़ तो ऐड बनाने में लगेंगे फिर टीवी पर भी तो चलवानी है. उसके बाद भी कई खर्चे, कुल मिलाकर 20 करोड़ का पंगा है. 100 करोड़ तो मेरी जेब में पड़े हैं, और फिर दूसरे राउंड की भी गारंटी नहीं है. तो मैंने कहा मांडवाली (मोल-भाव) कर लो. मैंने सलमान खान से बात की भाई कम कर लो पैसे, वो 4.5 करोड़ में मान गए.’

इसके बाद अशनीर ने बताया कि कैसे सलमान खान की टीम को उनसे चिढ़ हो गई. अशनीर बोले- ‘एक टाइम तो सलमान खान का मैनेजर मुझे बोलने लगा, भाई भिंडी खरीदने आए हो क्या? मैंने कहा भाई है ही नहीं पैसे’. जिसके बाद यूनिवर्सिटी के सभी स्टूडेंट्स हंसने लगते हैं और अशनीर की मांडवाली (मोल-भाव) टैलेंट पर तालियां बजाने लगें.

BharatPe विवाद से सुर्खियों में आए को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने कंपनी छोड़ने के बाद अब अपना स्टार्टअप पेश कर दिया है. मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर (MCA) में दी गई जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अपनी फर्म का नाम ‘थर्ड यूनिकॉर्न (Third Unicorn)’ रखा है. इस कंपनी को उन्होंने अपनी पत्नी माधुरी जैन (Madhuri Jain) के साथ शुरू किया है.

Share:

सिंगरौली में चली “झाड़ू”: कांगेस-बीजेपी को शिकस्त देकर रानी अग्रवाल के ‘सिर सजा ताज’

Sun Jul 17 , 2022
सिंगरौली। मध्य प्रदेश की एकमात्र सीट पर चुनाव प्रचार करने आए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) का जादू सिंगरौली के मतदाताओं के सिर चढ़ कर बोला है, यहां नगर निगम के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है। महापौर चुनाव में आप उम्मीदवार रानी अग्रवाल 9159 वोटों से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved