इंदौर। इंदौर (Indore) से शारजाह (Sharjah) के लिए 20 दिसंबर से सीधी फ्लाइट (Direct Flight) शुरू होने जा रही है। यह फ्लाइट (Flight) सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को संचालित होगी। कंपनी ने इससे पहले 1 नवंबर से इस फ्लाइट (Flight) को शुरू करने की घोषणा की थी लेकिन विमानों की कमी के चलते इसे शुरू करने से पहले ही निरस्त कर दिया गया था। अब कंपनी ने दोबारा इस फ्लाइट को शुरू करने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन (Airport Management) को प्रस्ताव दिया है, जिस पर प्रबंधन ने स्थानिय स्तर पर मंजूर देते हुए फाइनल अप्रूवल (Final Approval) के लिए मुख्यालय भेजा है, जहां से अप्रूवल मिलना तय है। वहीं इस फ्लाइट का इस बार शुरू होना भी तय माना जा रहा है।
एयर इंडिया (Air India) द्वारा एयरपोर्ट प्रबंधन (Airport Management) को दिए गए प्रस्ताव के मुताबिक इस फ्लाइट का संचालन सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को किया जाएगा। इससे पहले जब कंपनी ने इस फ्लाइट को 1 नवंबर से शुरू करने की घोषणा की थी। तब विमानों की कमी के चलते कंपनी ने इस फ्लाइट को शुरू करने से पहले ही निरस्त कर दिया था, तब कंपनी को इसे लेकर काफी आलोचना झेलना पड़ी थी। अब कंपनी दोबारा इस फ्लाइट को शुरू करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि पिछली बार जो भी कमियां सामने आई थी कंपनी ने इस बार पहले ही उन्हें दूर कर लिया है, जिसके बाद इस बार फ्लाइट का चलना तय माना जा रहा है। इस फ्लाइट के शुरू होने पर इंदौर को मुंबई के लिए भी एक अतिरिक्त फ्लाइट मिल (Flight Mill) जाएगी।
ये होगा शेड्यूल यह फ्लाइट सोमवार और शुक्रवार को मुंबई से दोपहर 1.15 बजे रवाना होकर 2.35 बजे इंदौर पहुंचेगी। यहां से शाम 4 बजे शारजाह (Sharjah) के लिए रवाना होगी और सवा तीन घंटे में वहां के स्थानिय समायानुसार शाम 5.55 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 7.25 बजे) शारजाह पहुंचेगी। वहां से शाम 6.55 बजे (भारतीय समयानुसार 8.25 बजे) रवाना होकर रात 11.55 बजे फ्लाइट इंदौर (Indore) पहुंचेगी। इंदौर से यह फ्लाइट रात 1.30 बजे रवाना होकर 2.45 बजे मुंबई पहुंचेगी।
दुबई फ्लाइट का रिस्पांस देखते हुए कंपनी शुरू कर रही शारजाह फ्लाइट बताया जा रहा है कि कंपनी द्वारा इस फ्लाइट को शुरू करने का कारण दुबई फ्लाइट को मिल रहा यात्रियों का जबरदस्त रिस्पांस है। सप्ताह में एक दिन चलने वाली दुबई फ्लाइट हमेशा 90 प्रतिशत से ज्यादा पैक रहती है और शुरुआत से ही इस फ्लाइट को सप्ताह में दो से तीन दिए किए जाने की मांग की जा रही है। लेकिन दुबई में फ्लाइट स्लाट्स खाली ना होने के कारण कंपनी शारजाह फ्लाइट को शुरू करने जा रही है। इससे यूएई जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा, क्योंकि सड़क मार्ग से शारजाह दुबई से मात्र 28 किलोमीटर है, सड़क मार्ग से ये दूरी आधे घंटे में तय की जा सकती है। बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह से कंपनी इस फ्लाइट की बुकिंग शुरू करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved