img-fluid

आज से बदला शारजाह उड़ान का समय, सुबह के बजाए देर रात आएगी और जाएगी

October 30, 2023

इंदौर। इंदौर से शारजाह (Indore to Sharjah) के लिए संचालित होने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की उड़ान का शेड्यूल आज से बदलने जा रहा है। कंपनी ने इन उड़ानों का समय बदल दिया है, अब ये उड़ानें सुबह के बजाए रात को संचालित होंगी। जिससे इनके इंदौर से जाने के दिन भी बदल गए हैं। अब तक यह उड़ान सप्ताह में दो दिन सोमवार और शनिवार को इंदौर से शारजाह के बीच चलती थी। वहीं आज से हुए बदलाव के बाद यह शारजाह से तो इन्हीं दिनों को निकलेगी, लेकिन देर रात वापसी के कारण इनकी रवानगी अगले दिन यानी मंगलवार और रविवार को होगी। आज रात भी यह उड़ान शारजाह से आने के बाद रात 12 के बाद जाने के कारण मंगलवार को रवाना मानी जाएगी।


देश में कल से लागू हुए विंटर शेड्यूल में कई एयर लाइंस ने अपनी उड़ानों के समय में बदलाव किए हैं। इसके तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी अपनी उड़ानों का समय बदला है। इसके कारण इसके संचालन के दिन भी बदल गए हैं। अब तक एयर इंडिया एक्सप्रेस की यह उड़ान हर सोमवार और शनिवार को सुबह 7.35 बजे शारजाह से इंदौर आकर सुबह 10.30 बजे वापस शारजाह जाती थी। लेकिन विंटर शेड्यूल में हुए बदलाव के बाद यह उड़ान अब रात को इंदौर आकर देर रात ही वापस जाएगी, जिससे इसकी वापसी अगले दिन कही जाएगी।

बदलाव से यात्री परेशान
जादौन ने बताया कि उड़ानों का शेड्यूल बदले जाने से यात्रियों को कोई खास फायदा नहीं होगा बल्कि यह यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बनेगा। शारजाह से आने का समय तो ठीक है, देर रात शारजाह पहुंचने के कारण उन्हें सिर्फ रात के कुछ घंटे बिताने के लिए होटल का पूरे दिन का किराया चुकाना पड़ेगा। जिससे उनकी ट्रीप का एक दिन बेवजह काउंट होगा और खर्च भी बढ़ेगा। वहीं इस बदलाव के कारण जिन यात्रियों ने पहले से पुराने समय के हिसाब से बुकिंग की थी उनकी शारजाह की होटलों की बुकिंग भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है और यात्री परेशान हो रहे हैं।

Share:

नागपुर वंदे भारत में इंदौर से पहली बार लगी वेटिंग

Mon Oct 30 , 2023
दिवाली के एक दिन पहले एसी चेयरकार की ज्यादातर सीट बुक इंदौर। अक्टूबर से इंदौर से नागपुर (Indore To Nagpur) तक बढ़ाई गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express train) में पहली बार वेटिंग लग गया है। दिवाली के एक दिन पहले 11 नवंबर को नागपुर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में पहली बार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved