इंदौर (Indore)। इंदौर के लिए अच्छी खबर है। इंदौर से 31 मार्च से पहली बार शारजाह (Sharjah) के लिए सीधी फ्लाइट (direct flight) शुरू होने जा रही है। पिछले दिनों एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस फ्लाइट की घोषणा की थी, लेकिन बुकिंग शुरू ना होने से असमंजस बना हुआ था, लेकिन कल शाम से कंपनी ने इस फ्लाइट की बुकिंग भी शुरू कर दी है। यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी। कंपनी ने जाने-आने की फ्लाइट का शुरुआती किराया 19 हजार से भी कम रखा है।
उल्लेखनीय है कि अब तक इंदौर से दुबई के लिए एकमात्र अंतरराष्ट्रीय उड़ान का संचालन एयर इंडिया द्वारा किया जा रहा था, लेकिन 26 मार्च से लागू होने जा रहे नए समर शेड्यूल में एयर इंडिया अपनी उड़ान को बंद कर रहा है और उसके स्थान पर उसकी सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस इंदौर से दुबई के लिए नई फ्लाइट शुरू करने के साथ ही शारजाह के लिए भी फ्लाइट शुरू कर रही है। कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही इसकी जानकारी एयरपोर्ट प्रबंधन को दी थी, लेकिन बुकिंग शुरू ना होने से यात्रियों और ट्रेवल एजेंट्स में इसके शुरू होने को लेकर असमंजस की स्थिति थी, लेकिन कल से ही कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर शारजाह फ्लाइट की बुकिंग भी शुरू कर दी है। यह फ्लाइट 31 मार्च से शुरू होगी। यह सप्ताह में तीन दिन सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित होगी।
यह होगा शेड्यूल
यह फ्लाइट इंदौर से सुबह 10.30 बजे रवाना होकर यूएई के स्थानीय समयानुसार दोपहर 12.10 बजे शारजाह पहुंचेगी। यात्रा में 3 घंटे 10 मिनट का समय लगेगा, वहीं शारजाह से यह फ्लाइट यूएई के स्थानीय समयानुसार देर रात 3 बजे रवाना होकर सुबह 7.35 बजे इंदौर पहुंचेगी। इस फ्लाइट का समय तीन घंटे होगा।
दुबई फ्लाइट के एक ओर के किराए में शारजाह आना-जाना
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि दुबई फ्लाइट की तुलना में कंपनी ने शारजाह फ्लाइट में किराया काफी कम रखा है। दुबई फ्लाइट में जहां इंदौर से दुबई जाने का किराया ही 18 हजार से ज्यादा होता है, वहीं शारजाह फ्लाइट में जाने और आने की टिकट 18715 रुपए में बुक हो रही है। शारजाह से दुबई की दूरी सडक़ मार्ग से 30 किलोमीटर है, जिसमें करीब 50 मिनट का समय लगता है। इस तरह से यूएई घूमने जाने वालों के लिए यह ज्यादा सुविधाजनक फ्लाइट होगी। वैसे भी दुबई फ्लाइट सप्ताह में सिर्फ एक दिन है और यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन इस तरह यूएई जाने वालों को सप्ताह में चार दिन फ्लाइट मिलने से सुविधा मिलेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved