इन्दौर (Indore)। एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) द्वारा इंदौर से शारजाह के बीच पहली बार शुरू की गई नई उड़ानों को अब यात्रियों का रिस्पांस मिलने लगा है। कंपनी की शारजाह उड़ानों में जहां इस माह एक ओर का टिकट 10 हजार में मिल रहा है, वहीं अगले महीने से यह 15 हजार से भी ज्यादा कीमत पर नजर आ रहा है। ट्रेवल एजेंट्स की माने तो बुकिंग बढ़ते ही टिकट की कीमतें भी बढऩे लगी हैं।
उल्लेखनीय है कि कंपनी ने 31 मार्च से ही पहली बार सप्ताह में तीन दिन इंदौर से शारजाह के बीच उड़ान शुरू की है। यह फ्लाइट हर सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित होती है। शारजाह से यह फ्लाइट यूएई के स्थानीय समयानुसार देर रात 3 बजे रवाना होकर सुबह 7.35 बजे इंदौर आती है, वहीं इंदौर से सुबह 10.30 बजे रवाना होकर यूएई के स्थानिय समयानुसार दोपहर 12.10 बजे शारजाह पहुंचती है। अभी शुरुआत होने के कारण इस फ्लाइट में टिकटों की कीमतें काफी कम हैं और इंदौर से शारजाह का टिकट इस पूरे महीने 10 हजार में मिल रहा है, लेकिन अगले महीने से यही टिकट 15 हजार रुपए में बुक हो रहा है।
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि फ्लाइट की घोषणा कुछ समय पहले ही हुई थी। इसे लेकर पर्यटकों ने इसके शुरू होने का इंतजार किया। अब जब फ्लाइट शुरू हो चुकी है तो पर्यटक अपने टूर पैकेज बुक कर रहे हैं। तैयारियों के हिसाब से अगले माह की बुकिंग ज्यादा है, जिससे अगले माह की उड़ानों में टिकटें ज्यादा बुक हो रही हैं और इनकी कीमतें बढ़ी हुई हैं। वापसी में भी जहां शारजाह से इंदौर की टिकट अभी 9 हजार में मिल रही है, वहीं मई से यह 12 हजार में मिल रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved