img-fluid

वोडाफोन आइडिया के शेयर ने लगाई 15 फीसदी की छलांग, 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंचे शेयर

December 09, 2021

नई दिल्ली। भारी कर्ज में डूबी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों में गुरुवार को कारोबार के दौरान 15 फीसदी के अधिक उछाल आई और यह 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंच गया। मीडिया में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी बॉन्डहोल्डर्स (bondholders) को समय पर ब्याज का भुगतान करेगी। इससे कंपनी के शेयरों को पंख लग गए और यह 15.03 फीसदी उछल गया। दोपहर बाद 1 बजे यह बीएसई पर 15.68 फीसदी की उछाल के साथ 16.53 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

मीडिया रिपोर्ट में बैंकरों के हवाले से कहा गया है वोडाफोन आइडिया बॉन्डहोल्डर्स को 13 दिसंबर को ब्याज का भुगतान करेगी। कंपनी ने इसके लिए फंड जुटा लिया है। इससे कंपनी का शेयर 15 फीसदी की छलांग के साथ 16.40 रुपये पर पहुंच गया था जो इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। बुधवार को यह 14.29 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।



3 हफ्ते में चढ़ा 70 फीसदी
हाल में टेलिकॉम डिपार्टमेंट (DoT) ने वोडाफोन आइडिया के साथ-साथ भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और रिलायंस जियो (Reliance Jio) की बैंक गारंटी रिलीज कर दी है। पिछले 3 हफ्ते में वोडाफोन आइडिया का शेयर 70 फीसदी चढ़ा है। 5 अगस्त को यह 52 हफ्ते के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था लेकिन उसके बाद इसमें 260 फीसदी तेजी आई है। कंपनी ने 23 नवंबर को अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान में 20 से 22 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की थी।

Share:

कॉन्डम कंपनी ने Vicky Kaushal-Katrina Kaif की शादी पर लिखा ऐसा पोस्ट, छूट जाएगी आपकी हंसी

Thu Dec 9 , 2021
नई दिल्ली: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के पति-पत्नी बनने में अब सिर्फ कुछ घंटे ही बाकी रह गए हैं. आज यह कपल राजस्थान में शादी के बंधन में बंध जाएगा. इस बीच कॉन्डम कंपनी ड्यूरेक्स ने सोशल मीडिया पर विक्की और कैटरीना की शादी के लेकर मजेदार पोस्ट शेयर किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved