नई दिल्ली। भारी कर्ज में डूबी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों में गुरुवार को कारोबार के दौरान 15 फीसदी के अधिक उछाल आई और यह 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंच गया। मीडिया में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी बॉन्डहोल्डर्स (bondholders) को समय पर ब्याज का भुगतान करेगी। इससे कंपनी के शेयरों को पंख लग गए और यह 15.03 फीसदी उछल गया। दोपहर बाद 1 बजे यह बीएसई पर 15.68 फीसदी की उछाल के साथ 16.53 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
मीडिया रिपोर्ट में बैंकरों के हवाले से कहा गया है वोडाफोन आइडिया बॉन्डहोल्डर्स को 13 दिसंबर को ब्याज का भुगतान करेगी। कंपनी ने इसके लिए फंड जुटा लिया है। इससे कंपनी का शेयर 15 फीसदी की छलांग के साथ 16.40 रुपये पर पहुंच गया था जो इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। बुधवार को यह 14.29 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved