• img-fluid

    अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में आई तेजी, इंफ्रा पर फोकस, ये है पूरा प्लान

  • December 02, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। अमेरिका (America)के शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg)की रिपोर्ट के बाद अडानी समूह (Adani Group)संकट से बाहर निकलने के लिए संघर्ष (Conflict)कर रहा है। इस बीच, अडानी समूह ने अगले दशक में इंफ्रा पर ₹7 लाख करोड़ ($84 बिलियन) खर्च करने की योजना बनाई है। बता दें कि हिंडनबर्ग की वजह से लगभग इतनी ही रकम अडानी समूह को गंवानी पड़ी थी। यह शेयरों में भारी गिरावट की वजह से हुआ।


    अधिकारी ने दिए संकेत: अडानी समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी जुगेशिंदर सिंह ने भी इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा, “हम और अधिक निवेश करने की इच्छा रखते हैं।” सिंह ने कहा कि समूह का लक्ष्य अगले साल अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड और अडानी एनर्जी सहित अपनी कंपनियों के माध्यम से बांड जुटाना है। सिंह ने कहा कि समूह अगले साल सितंबर और दिसंबर में मैच्योर होने वाली अपनी ग्रीन एनर्जी ब्रांच के बांडों को चुकाने के लिए भी पैसे लगाएगा। समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी ने कहा कि हमारे पास क्षमता 20 लाख करोड़ रुपये का है। 25 साल की अवधि में हम 80 लाख करोड़ रुपये तक का निवेश करेंगे।

    बता दें कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने हिंडनबर्ग के आरोपों की जांच से संबंधित एक मामले में दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा है। इसके बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है।

    Share:

    Israel ने युद्धविराम खत्म होने के बाद Gaza में की भारी बमबारी, 178 फलस्तीनियों की मौत

    Sat Dec 2 , 2023
    जेरुसलम (Jerusalem)। इस्राइल-हमास (Israel Hamas War) के बीच शुक्रवार को युद्धविराम की मियाद समाप्त (ceasefire expires) होने के बाद इस्राइली सेना (Israeli army) ने गाजा पट्टी में भारी बमबारी (heavy bombardment in Gaza Strip) की। गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाजा में इस्राइल के बमबारी में 178 फलस्तीनी नागरिक (178 Palestinians killed) मारे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved