मुंबई। शेयर बाजार (Share Market) इस साल रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. लेकिन कुछ ऐसे भी स्टॉक्स हैं जिन्होंने रिटर्न के मामले में सेंसेक्स को भी पीछे छोड़ दिया है. हम आपको आज एक ऐसी ही कंपनी के शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने बीते एक साल में 478 परसेंट का रिटर्न दिया है.
साल भर में Balaji Amines ने दिया 478 परसेंट रिटर्न
Balaji Amines के शेयरों ने अपने निवेशकों को साल भर में ही मोटी कमाई करके दी है. कंपनी का शेयर आज से ठीक एक साल पहले 24 जून, 2020 को 449.80 रुपये प्रति शेयर पर था. जो कि आज की तारीख में ये 2605 रुपये प्रति शेयर के भाव पर है. यानी एक साल में 478 परसेंट का शानदार रिटर्न इस कंपनी ने दिया है. जबकि इस दौरान सेंसेक्स ने 51 परसेंट का रिटर्न दिया है. मई के महीने में कंपनी के शेयर ने 2899 रुपये का पीक भी बनाया था.
5 लाख की रकम बन गई 30 लाख
मान लीजिए अगर आपने Balaji Amines के शेयर में पिछले सा 24 जून को 5 लाख रुपये लगाए होते तो आज की तारीख में ये रकम बढ़कर 28.9 लाख रुपये हो गई होती. यानी आपकी रकम पांच गुना से भी ज्यादा बढ़ जाती. Balaji Amines का शेयर साल 2021 में अबतक 175 परसेंट तक बढ़ चुका है. 1 जनवरी को कंपनी के शेयर का भाव 939 रुपये प्रति शेयर था,जबकि आज की तारीख में 2605 रुपये है. अब मान लीजिए कि अगर आपने इसके शेयर में 5 साल पहले शेयर में 5 लाख रुपये लगाए होते, तो आज की तारीख में ये रकम बढ़कर 53.2 लाख रुपये होती. 24 जून, 2016 को शेयर का प्राइस 244.85 रुपये था.
कंपनी ने दर्ज किया मुनाफा
कंपनी (company) ने मार्च, 2021 को खत्म तिमाही में 84.5 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जो कि पिछले साल इसी तिमाही में 29.5 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में रेवेन्यू भी 258 करोड़ रुपये से बढ़कर 414 करोड़ रुपये रहा है. Balaji Amines Ltd (BAL)भारत में एलीफैटिक एमाइंस की बड़ी मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है. मोटे तौर पर, कंपनी मिथाइल एमाइन, एथिल एमाइन, स्पेशलिटी केमिकल्स के डेरिवेटिव, और प्राकृतिक उत्पाद के निर्माण में स्पेशलिस्ट है. कंपनी का कारोबार मोटे तौर पर तीन हिस्सों में बंटा है. एमाइन्स, स्पेशलिटी केमिकल्स और डेरिवेटिव्स.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved