नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर चल रही है। ऐसे में सरकार ने वैक्सीनेशन के प्रोसेस में तेजी ला दिया है और रोजाना कईयों को वैक्सीन लग रही है। सोशल मीडिया के जरिए सरकार लगातार लोगों से ये अपील कर रही है कि वो वैक्सीन लगवाएं और अपने आप को सुरक्षित रखें। ऐसे में एक बार फिर वैक्सीनेशन ड्राइव को बढ़ावा देने के लिए और लोगों को इसकी तरफ आकर्षित करने के लिए सरकार ने नया ट्वीट किया है। केंद्र सरकार ने कहा है कि वो वैक्सीन लगावाने वाले लोगों को 5000 रुपए देगी।
सरकार ने अप्रैल में ही इस कॉन्टेस्ट को लांच किया था। अब लोग ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाएं, इसके लिए ट्वीट के जरिए सरकार एक बार फिर इस ड्राइव को बढ़ावा दे रही है। इस कॉन्टेस्ट में टीका लगवाने लोग या उनके घर वाले हिस्सा ले सकते हैं। कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए आपको अपनी या अपने घरवाले की वैक्सीन की तस्वीर को सरकार के शेयर करनी होगी और फिर आपके पास 5000 रुपए जीतने का मौका होगा।
ऐसे लें कॉन्टेस्ट में हिस्सा
My Gov India ने ट्विटर पर इसका लिंक शेयर किया है, जहां आप अपनी फोटो शेयर कर सकते हैं। फोटो शेयर करने के लिए इस लिंक पर https://bit.ly/34h2CRT. आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और इस कॉन्टेस्ट के ऑप्शन में मांगी गई जानकारी भर दें और अपनी एंट्री सब्मिट कर दें। इसके बाद सरकार की ओर से बेस्ट एंट्री का चयन किया जाएगा। इस कॉन्टेस्ट के जरिए हर महीने 10 एंट्री का चयन किया जाएगा। ऐसे में एंट्री सलेक्ट होने पर 5000 रुपये दिए जाएंगे। MYgov के आधिकारिक ट्वीट में इसकी जानकारी दी गई है और विजेता के बारे में बताया गया है।
देश में कोविड-19 के नए मामलों में स्थिरता के साथ संक्रमण दर में भी गिरावट देखी जा रही है। केंद्र सरकार के मुताबिक, इस वक्त पॉजिटिविटी रेट 13.44 फीसदी है। संक्रमण दर में कमी पिछले दो हफ्ते से आनी शुरू हुई है। गुरुवार को तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 35,579, केरल में 30,491, महाराष्ट्र में 29,911 और कर्नाटक में संक्रमण के 28,869 नए मामले आए। पिछले 2 दिनों से देश भर में 20 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved