विजयनगर क्षेत्र के व्यापारी को ऑनलाइन लोन लेना पड़ा भारी
इंदौर। ऑनलाइन ऐप पर लोन के नाम पर ब्लैकमेलिंग का नया मामला सामने आया है। इसमें लोन लेने वाला लोन जमा करने को तैयार है, लेकिन ऐप कंपनी का व्यक्ति उसे लिंक शेयर करने को कह रहा है, वरना अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। मामले की शिकायत विजयनगर थाने में हुई है।
विजयनगर पुलिस के अनुसार कल शेखर नामक एक व्यापारी ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले एक ऐप लोन एप्लीकेशन देखी और उस पर क्लिक किया। उसे एक लिंक भेजी गई। लिंक पर क्लिक करने पर उसे नौ हजार रुपए का लोन मिला और मोबाइल पर पैसा आ गया, लेकिन उसके बाद उसे लगातार धमकी दी जा रही है कि वह लिंक शेयर करे। उसने कहा कि मैं पैसा वापस कर देता हूं। किस अकाउंट में करना है बताएं, लेकिन वह धमकी देता रहा कि तुम उसे शेयर करो, वरना मैंने तुम्हारा अश्लील वीडियो बना लिया है और तुम्हारी फोनबुक हैक कर ली है। वीडियो वायरल कर दूंगा। इसके बाद वह थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस का कहना है कि आवाज से ऐसा लगता है कि यह गिरोह बिहार या झारखंड का हो सकता है। टीम जांच में लगी है। जल्द आरोपी तक पहुंच जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved