img-fluid

शेयर समीक्षाः लगातार चौथे सप्ताह शेयर बाजार में बनी रही तेजी

August 15, 2022

नई दिल्ली। शुक्रवार को खत्म हुआ कारोबारी सप्ताह एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) के लिए मजबूती वाला सप्ताह (strong week) साबित हुआ। घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे सप्ताह बढ़त बनी रही। विदेशी निवेशकों (foreign investors) की खरीदारी और पहली तिमाही के बेहतर नतीजों के कारण इस सप्ताह भी घरेलू शेयर बाजार में तेजी का माहौल (fast paced) बना रहा और निवेशक जोश के साथ कारोबार करते नजर आए।

शेयर बाजार में बनी मजबूती के कारण पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1,074.85 अंक यानी 1.84 प्रतिशत की मजबूती के साथ 59,462.78 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 300.70 अंक यानी 1.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,698.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ।


सिर्फ चार कारोबारी दिन वाले इस सप्ताह की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। इन 4 दिनों में से सिर्फ 1 दिन बाजार में सांकेतिक कमजोरी का माहौल रहा, जबकि शेष 3 दिन बाजार ने मजबूती के साथ अपने कारोबार का अंत किया। मजबूत ग्लोबल संकेतों और लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट की वजह से घरेलू शेयर बाजार में लगातार तेजी का रुख बना रहा।

शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि अमेरिका में महंगाई दर में आई कमी से वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों को मजबूती मिली है। इसका असर भारतीय शेयर बाजार में भी नजर आया। इसी तरह पिछले 2 महीने से लगातार जमकर बिकवाली कर रहे विदेशी निवेशकों की खरीदार के रूप में भारतीय शेयर बाजार में हुई वापसी से भी शेयर बाजार में मजबूती की स्थिति बनी।

इसके अलावा आसमान छूते डॉलर की कीमत में आई नरमी, वैश्विक स्तर पर कमोडिटी प्राइस में आई गिरावट, मॉनसून की बेहतर स्थिति और कंपनियों की पहली तिमाही के बेहतर नतीजों ने घरेलू शेयर बाजार को काफी सपोर्ट किया। इन कारकों ने निवेशकों को एक बार फिर शेयर बाजार में निवेश करने का जोश दिया, जिसकी वजह से घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे सप्ताह मजबूती के साथ कारोबार कर के बंद हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के लार्ज कैप इंडेक्स में शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के दौरान ओवरऑल 2 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। खरीदारी के सपोर्ट से इस इंडेक्स में शामिल पीरामल इंटरप्राइजेज, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी इंटरप्राइजेज, जोमैटो, यूपीएल, जाइडस लाइफसाइंसेज, कोल इंडिया और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों के शेयर पूरे सप्ताह के कारोबार में टॉप गेनर बनकर सामने आए।

इसी तरह पूरे सप्ताह के कारोबार के दौरान बीएसई मिडकैप इंडेक्स ने ओवरऑल 1.2 प्रतिशत की तेजी दर्ज की। इस इंडेक्स में शामिल कमिंस इंडिया, इंद्रप्रस्थ गैस, आदित्य बिरला कैपिटल, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, टॉरेंट पावर और भारत फोर्ज इंडस्ट्रीज टॉप गेनर बनकर उभरे। दूसरी ओर इसी इंडेक्स में शामिल एबॉट इंडिया, 3-एम इंडिया, नैटको फार्मास्यूटिकल्स, एल्केम लेबोरेट्रीज, एनएचपीसी और एमआरएफ के शेयर बिकवाली के दबाव में टॉप लूजर बन कर उभरे।

पिछले सप्ताह में कारोबार के दौरान स्मॉलकैप के करीब 50 शेयरों में 10 से 28 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। पूरे सप्ताह के कारोबार के दौरान बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में ओवरऑल 1 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इस इंडेक्स में शामिल गायत्री प्रोजेक्ट्स, वंडर-ला हॉलीडेज, डायमाइंस एंड केमिकल्स, फोर्ब्स गोकैक, टीजीबी स्रैक, भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड, कैमकॉन स्पेशलिटी केमिकल्स, कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स, फेयरकेम ऑर्गेनिक्स और जागरण प्रकाशन के शेयरों में तेजी बनी रही। दूसरी ओर एवरेस्ट कैंटो सिलेंडर्स, संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर, किर्लोस्कर ब्रदर्स, फ्यूचर रिटेल, डायनेमिक प्रोडक्ट्स और बिरला टायर्स के शेयरों में 15 से 33 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में शामिल कंपनियों के मार्केट कैप के लिहाज से पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी मार्केट कैप में बढ़ोतरी के लिहाज से दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई। वहीं मार्केट कैप में गिरावट के लिहाज से इंफोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

छोटे व्यापारियों के सच्चे दोस्त थे राकेश झुनझुनवाला: खंडेलवाल

Mon Aug 15 , 2022
नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) ने देश के प्रसिद्ध उद्योगपति (Renowned industrialist) और दिग्गज निवेशक (veteran investor) राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) (62) के निधन पर शोक व्यक्त किया है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने उन्हें देश के छोटे व्यवसायियों का प्रबल समर्थक और महान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved