• img-fluid

    शेयर समीक्षाः कंसोलिडेशन के मूड में शेयर बाजार, 2 सप्ताह से जारी रफ़्तार पर ब्रेक

  • March 27, 2022

    नई दिल्ली। लगातार 2 सप्ताह तक मजबूती का प्रदर्शन करने के बाद भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) की रफ़्तार इस सप्ताह थमती हुई नजर आई। शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह (trading week) में भारतीय बाजार कंसोलिडेट (Indian markets consolidate) होते हुए नजर आए, जिसकी वजह से बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) 501.73 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,362.20 अंक के स्तर पर और एनएसई का निफ्टी (NSE’s Nifty) 134.05 अंक यानी 0.77 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,153 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

    25 मार्च को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के दौरान लार्ज कैप इंडेक्स में 0.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस इंडेक्स में शामिल डाबर इंडिया, पीबी फिनटेक, नेस्ले, मैरिको, हिंदुस्तान युनिलीवर, 97 कम्युनिकेशन (पेटीएम), ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों में 6 से लेकर 9 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, अडाणी टोटल गैस, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अरबिंदो फार्मास्यूटिकल्स और वेदांता जैसी कंपनियों के शेयर में 7 से लेकर 16 प्रतिशत तक की मजबूती दर्ज की गई।


    बीएसई के मिड कैप इंडेक्स में पिछला कारोबारी सप्ताह सपाट कारोबार वाला सप्ताह साबित हुआ। इस इंडेक्स में शामिल कई कंपनियों के शेयरों में खरीदारी भी हुई, तो कुछ कंपनियों के शेयरों में बिकवाली भी हुई। लेकिन बाजार के प्रदर्शन पर इस इंडेक्स में शामिल कंपनियों के शेयरों की खरीदारी या बिकवाली से कोई ज्यादा असर नहीं पड़ा, क्योंकि किसी भी कंपनी के शेयर की न तो एकतरफा खरीदारी हुई ना ही एकतरफा बिकवाली। मिड कैप इंडेक्स में शामिल न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, राजेश एक्सपोर्ट्स, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और एबॉट इंडिया के शेयरों में मामूली गिरावट का रुख रहा। कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, अडाणी पावर, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों में खरीदारी का रुख बना रहा।

    मिडकैप इंडेक्स की तरह ही बीएसई के स्मॉल कैप इंडेक्स में भी सप्ताहिक कारोबार ओवरऑल सपाट ही रहा। हालांकि कुछ कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी भी नजर आई, लेकिन ज्यादातर कंपनियों ने मामूली घट या बढ़ के साथ ही अपने साप्ताहिक कारोबार का अंत किया। इस इंडेक्स में शामिल आशापुरा माइनकेम, गणेश हाउसिंग कॉरपोरेशन, गोवा कार्बन, विष्णु केमिकल, ब्राइट कॉम ग्रुप और टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) के शेयर मामूली बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए। हालांकि इसी इंडेक्स के फ्यूचर इंटरप्राइजेज, धनवर्षा फिनवेस्ट, रिलायंस कैपिटल, एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया, टेक सॉल्यूशन और एमटीएआर टेक्नोलॉजीज जैसी कंपनियों के शेयर में 12 से 17 प्रतिशत के तेजी भी दिखी। इंडेक्स के ज्यादातर शेयर पूरे सप्ताह दबाव में ही कारोबार करते रहे।

    पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद मीडिया इंडेक्स में सबसे अधिक 7 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई, वहीं मेटल इंडेक्स में 5 प्रतिशत और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 3 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। दूसरी ओर एफएमसीजी इंडेक्स 3.4 प्रतिशत और बैंक इंडेक्स 2.8 प्रतिशत तक गिरकर बंद हुए। इस सप्ताह के कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट वॉल्यूम में सबसे अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद टीसीएस, आईटीसी और इंफोसिस मार्केट वॉल्यूम के मामले में दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के मार्केट वॉल्यूम में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई।

    जहां तक शेयर बाजार में संस्थागत निवेशकों की खरीद और बिक्री की बात है, तो शुक्रवार को खत्म हुए सप्ताह के दौरान विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में 5,344.39 करोड़ रुपये की बिकवाली की। इस तरह से मार्च के महीने में विदेशी निवेशक अभी तक कुल 46,961.57 करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं। दूसरी ओर पिछले सप्ताह घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कुल 2,820.72 करोड़ रुपये की खरीदारी की। इस सप्ताह की गई खरीदारी को मिलाकर मार्च के महीने में अभी तक घरेलू संस्थागत निवेशक कुल 34,440.74 करोड़ रुपये की खरीदारी कर चुके हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    24 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, छोटी-छोटी किस्तों में होगी बढ़ोतरी

    Sun Mar 27 , 2022
    नई दिल्ली। देश में पेट्रोलियम उत्पादों (petroleum products) की कीमत बढ़ने (increase price) का सिलसिला एक बार फिर चालू हो गया है। 2022 के मार्च महीने में 22 मार्च से लेकर अभी तक पेट्रोल और डीजल की कीमत (petrol and diesel price) में 80 पैसे की चार किस्तों में कुल 3.20 रुपये प्रति लीटर की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved