नई दिल्ली। शुक्रवार को खत्म हुआ कारोबारी सप्ताह (trading week) भारतीय शेयर बाजार (indian stock market) के लिए जबरदस्त उतार-चढ़ाव (great ups and downs) वाला सप्ताह साबित हुआ। इस सप्ताह की शुरुआत शेयर बाजार ने जबरदस्त तेजी के साथ की, लेकिन अगले 3 दिन के कारोबार में बाजार ने पहले दिन बनाई पूरी बढ़त को गंवा दिया। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भी शेयर बाजार ने पहले सत्र में डांवाडोल रुख का ही प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरे सत्र में खरीदारी का सपोर्ट मिल जाने के कारण बाजार ने मजबूती का रुख दिखाकर अच्छी बढ़त के साथ दिन के कारोबार का अंत किया। आखिरी दिन की इस बढ़त की बदौलत ही शेयर बाजार के साप्ताहिक कारोबार में मामूली तेजी दर्ज की गई।
सोमवार से लेकर शुक्रवार तक के कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 170.49 अंक की साप्ताहिक तेजी के साथ 59,447.18 अंक के स्तर पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 113.90 अंक की तेजी के साथ 17,784.35 अंक के स्तर पर अपने साप्ताहिक कारोबार का अंत किया।
इस कारोबारी सप्ताह के दौरान विदेशी निवेशक अमेरिकी सेंट्रल बैंक की ओर से कठोर मौद्रिक नीति का संकेत मिलने के बाद लगातार बिकवाली करते रहे। बाजार की चाल पर रूस पर लगाए गए कठोर आर्थिक प्रतिबंधों और अमेरिका में बढ़ते बॉन्ड यील्ड का भी शेयर बाजार पर निगेटिव अंदाज नजर आया। हालांकि सप्ताह के पहले कारोबारी दिन एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के मर्जर की खबर ने शेयर बाजार को जोरदार तेजी दी, वहीं आखिरी कारोबारी दिन भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में परिवर्तन नहीं किए जाने के फैसले का भी बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा।
पिछले हफ्ते के कारोबार के दौरान बीएसई के लार्ज कैप इंडेक्स में 1 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इस इंडेक्स में शामिल अडाणी ग्रीन एनर्जी, टाटा मोटर्स-डीवीआर, हैवेल्स इंडिया, वन-97 कम्युनिकेशंस पेटीएम, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स, नायका और अंबुजा सीमेंट जैसी कंपनियों के शेयरों में लगातार खरीदारी हुई। इन शेयरों की खरीदारी का बीएसई लार्ज कैप इंडेक्स को बढ़ाने में प्रमुख योगदान रहा।
बीएसई मिड कैप इंडेक्स ने भी सोमवार से शुक्रवार के कारोबार के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। सप्ताह के कारोबार के दौरान ये इंडेक्स 3.5 प्रतिशत तक मजबूत हुआ। मिड कैप इंडेक्स में शामिल जेएसडब्ल्यू एनर्जी, बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट, एनएचपीसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा पावर कंपनी और वोडाफोन आइडिया के शेयरों में खरीदारी के सपोर्ट से तेजी का रुख बना रहा। दूसरी ओर राजेश एक्सपोर्ट्स. जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, आरबीएल बैंक और एम्फैसिस के शेयरों में गिरावट का रुख बना रहा।
बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स की बात करें, तो इस इंडेक्स ने ओवरऑल 3.7 प्रतिशत की मजबूती के साथ इस सप्ताह के कारोबार का अंत किया। इस इंडेक्स में शामिल सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, जुआरी एग्रो केमिकल्स, श्री रेणुका शुगर, रिलायंस कैपिटल, बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज, सियाराम सिल्क मिल्स, जयप्रकाश एसोसिएट्स और रेल-टेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनियों के शेयर में बढ़त दर्ज की गई। वहीं वी-मार्ट रिटेल, जीआरएम ओवरसीज, टीम लीज सर्विसेज, एवरेस्ट इंडस्ट्रीज, एवीटी नेचुरल प्रोडक्ट्स, फ्यूचर रिटेल और एक्सप्लियो सॉल्यूशंस जैसी कंपनियों के शेयर में गिरावट का रुख बना रहा।
पूरे सप्ताह के कारोबार के दौरान सेक्टोरल इंडेक्स में से बीएसई के पावर इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई। साप्ताहिक कारोबार के दौरान पावर इंडेक्स 9 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं एफएमसीजी इंडेक्स 4.4 प्रतिशत और मेटल इंडेक्स 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। दूसरी ओर बीएसई का आईटी इंडेक्स 2 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved