• img-fluid

    शेयर समीक्षाः शेयर बाजार पर छाया कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का डर

  • December 26, 2021

    नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) के लिए शुक्रवार को खत्म हुआ सप्ताह मिले-जुले परिणामों वाला रहा। पिछले सप्ताह की शुरुआत में कमजोरी दिखाने के बाद शेयर बाजार (stock market) पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद लगभग फ्लैट लेवल (Almost flat level trading) पर बंद हुआ। माना जा रहा है कि वैश्विक स्तर पर कोरोना के बढ़ रहे खतरे की वजह से दुनिया भर के बाजारों में डर का माहौल बना है। इसकी वजह से कारोबारी मजबूती के बावजूद शेयर बाजार में अपेक्षित उछाल नहीं आ सका।

    पूरे सप्ताह के कारोबार के दौरान बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही, जिसकी वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स साप्ताहिक आधार पर 112.57 अंक की कमजोरी के साथ 57,124.31 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी साप्ताहिक आधार पर 18.55 अंक की गिरावट के साथ 17,003.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ। पूरे सप्ताह के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 0.19 प्रतिशत और निफ्टी में 0.10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

    शुक्रवार को खत्म हुए सप्ताह के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का लार्ज कैप इंडेक्स सपाट स्तर पर बंद हुआ। इस इंडेक्स के शेयरों में से गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, अरबिंदो फार्मा, सिप्ला, यूपीएल, एचसीएल टेक्नोलॉजी, विप्रो और टेक महिंद्रा जैसे शेयरों में तेजी का रुख बना रहा। वहीं नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, बैंक ऑफ बड़ौदा, अडाणी टोटल गैस और बंधन बैंक जैसे शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

    इसी तरह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का मिडकैप इंडेक्स पूरे सप्ताह के कारोबार के दौरान 0.75 प्रतिशत तक लुढ़क कर बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल शेयरों में से ग्लेनमार्क फार्मा, ग्लैंड फार्मा, जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स, गोदरेज इंडस्ट्रीज और 3-एम इंडिया के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कॉरपोरेशन, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स, इंडिया फेडरल बैंक, इंडियन होटल्स कंपनी और सन टीवी नेटवर्क के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

    बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स की बात करें तो इस इंडेक्स में भी 0.75 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसमें शामिल शेयरों में से एवरेस्ट कांटो सिलेंडर्स, मेडिकेमन बायोटेक, पीटीएल इंटरप्राइजेज, प्रोजोन इंटू प्रॉपर्टीज, ऊर्जा ग्लोबल और स्टील एक्सचेंज इंडिया शेयर इंडिया के शेयरों में शानदार तेजी का रुख बना रहा जबकि सुविधा इंफोसर्व, एसवीपी ग्लोबल वेंचर्स, बार्बी-क्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी, बेस्ट एग्रो-लाइफ और टाटा टेलीसर्विसेज के शेयरों में गिरावट का रुख बना रहा।

    पूरे सप्ताह के कारोबार पर नजर डालें, तो शेयर बाजार के कारोबार पर इस सप्ताह कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने काफी असर डाला। दुनिया भर में इस वैरिएंट के कारण बनी चिंता का असर भारतीय बाजार पर भी नजर आया। इसकी वजह से घरेलू शेयर बाजार ने सप्ताह की शुरुआत कमजोरी के साथ की। हालांकि सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन से ही वैश्विक बाजारों से अनुकूल रिपोर्ट मिलने के कारण भारतीय बाजार में भी लगातार तीन दिन तक मजबूती का रुख बना रहा लेकिन आखिरी कारोबारी दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा की गई बिकवाली ने शेयर बाजार की बढ़त को गिरा कर लाल निशान में पहुंचा दिया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    ISL : बॉक्सिंग डे मैच में केरला को झटका देने उतरेगा जमशेदपुर

    Sun Dec 26 , 2021
    गोवा। क्रिसमस के बाद त्यौहारी जश्न के बीच केरला ब्लास्टर्स एफसी (Kerala Blasters FC) और जमशेदपुर एफसी (Jamshedpur FC) रविवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 (Hero Indian Super League (ISL) 2021-22) में जब एक-दूसरे का सामना करेंगी, तब केरला की टीम अपने अपराजित रहने के सिलसिले को “सातवें आसमान” तक पहुंचने की कोशिश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved