नई दिल्ली (New Delhi)। इस सप्ताह (Week)के पहले कारोबारी दिन सोमवार (Business Day Monday)को घरेलू शेयर मार्केट(domestic stock market) की शुरुआत सपाट(Starting off flat) रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स जहां 81 अंकों की गिरावट के साथ 79915 खुला तो वहीं, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने आज दिन की शुरुआत 5 अंकों की बढ़त के साथ 24329 से की।
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच आज सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स और निफ्टी 50 के हल्की गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, आज यानी सोमवार को एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार हुआ। गिफ्ट निफ्टी 24,386 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए सपाट शुरुआत का संकेत देता है। दूसरी ओर पिछले सप्ताह अमेरिकी शेयर बाजार मेगाकैप टेक शेयरों में तेजी के कारण रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
बता दें सेंसेक्स चार जुलाई को 80,392.64 अंक के अपने आॉल टाइम हाई पर पहुंचा था। उसी दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24,401 अंक के अपने नए शिखर पर पहुंचा था। वहीं, शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक हैवी वेटेज वाले शेयरों में बिकवाली के बीच मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए।
आज सेंसेक्स के लिए संकेत इस प्रकार हैं
एशियाई बाजार: इस सप्ताह के अंत में अमेरिका और चीन से आने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से पहले सोमवार को एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ। जापान के निक्केई 225 में मामूली गिरावट आई, जबकि टॉपिक्स में 0.17% टूटा। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.21% और कोसडैक में 0.42% की तेजी आई।
वॉल स्ट्रीट: शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 67.87 अंक या 0.17% बढ़कर 39,375.87 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 30.17 अंक या 0.54% बढ़कर 5,567.19 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 164.46 अंक या 0.90% बढ़कर 18,352.76 पर बंद हुआ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved