नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार (Share Market) फिर गिरावट (Decline) के साथ बंद हुए। घरेलू बेंचमार्क सूचकांक (Domestic Benchmark Indices) गुरुवार को कमजोरी के साथ खुले और गिरावट के साथ बंद हुए। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स (Sensex) 422.59 (0.54%) अंक फिसलकर 77,155.79 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी (Nifty) -168.60 (0.72%) अंक फिसलकर 23,349.90 के स्तर पर बंद हुआ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved