मुंबई । कारोबार में आज शेयर मार्केट (Share Market) में गिरावट के साथ वीकली एक्सपायरी के दिन गुरुवार को शुरुआती काम होते देखा जा रहा है. शुरू में सेंसेक्स (Sensex) 632.51 प्वाइंट की गिरावट के साथ 50,812.14 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी (Nifty) 218.85 प्वाइंट की गिरावट के साथ 15,026.75 के भाव पर खुला है.
बतादें कि बुधवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,147.76 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,444.65 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 326.50 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,245.60 के स्तर पर बंद हुआ था.
आज टाटा स्टील, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, सेल, बजाज फिनसर्व, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, वेदांता, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, यूपीएल, एलएंडटी फाइनेंस, लार्सन, नाल्को, पीरामल इंटरप्राइजेज, अपोलो टायर्स, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, आयशर मोटर्स, पीआई इंडस्ट्रीज, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक, सिटी यूनियन बैंक, वोडाफोन आइडिया और एचडीएफसी लाइफ में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
वहीं कंटेनर कॉर्पोरेशन, दीपक नाइट्रेट, ओएनजीसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीवीआर, आईआरसीटीसी, भेल, अडानी पोर्ट्स, डॉ लाल पैथलैब, इंफोसिस, पेट्रोनेट एलएनजी, पावर फाइनेंस, एलएंडटी इंफोटेक, गुजरात गैस, महानगर गैस, इंडियाबुल्स हाउसिंग और जी इंटरटेनमेंट में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved