नई दिल्ली। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय बाजार मजबूत होकर खुले। मंगलवार को सेंसेक्स में लगभग 400 अंकों की बढ़त दिखी। सेंसेक्स 58,259.85 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 100 अंकों से अधिक की बढ़त आई। निफ्टी फिलहाल 17,438.70 अंकों पर ट्रेड कर रहा है। इससे पहले अमेरिकी बाजार लगातार दूसरे दिन फिसले।
सोमवार को डाऊ जोंस 184 अंक गिरकर 32,099 अंत को नैस्डेक 124 अंक फिसल कर 12,018 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। बता दें कि फेडरल रिजर्व की ओर महंगाई को नियंत्रित करने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने के बयान के बाद से बाजार में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिल रही है। भारतीय बाजार पर भी इसका असर दिख रहा है। सोमवार को सेंसेक्स भी 861 अंक फिसल कर बंद हुआ था। निफ्टी में 246 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved