मुंबई । शेयर मार्केट में बुधवार को शुरुआती कारोबार मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. आज कारोबार में सेंसेक्स 116.66 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,161.01 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी 16.65 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,538.45 के भाव पर खुल सका है.
आज कारोबार के आरंभ में अडानी इंटरप्राइजेज, अपोलो हास्पिटल, अरोबिंदो फार्मा, पीरामल इंटरप्राइजेज, इंडियाबुल्स हाउसिंग, बायोकॉन, मदरसनसुमी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडियाबुल्स हाउसिंग, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर, भारत फोर्ज, एस्कॉर्ट्स, केडिला हेल्थ, ब्रिटानिया, बीपीसीएल, अंबुजा सीमेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प, डॉ रेड्डीज लैब्स, एमआरएफ, आयशर मोटर्स, डिवीस लैब्स, लार्सन, वोल्टास, बीपीसीएल, बंधन बैंक, श्रीराम ट्रांसपोर्ट और ग्लेनमार्क में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर महानगर गैस, सन टीवी नेटवर्क, टाटा केमिकल्स, आईजीएल, यूपीएल, अमारा राजा बैट्री, इंटरग्लोब एविएशन, पीवीआर, कंटेनर कॉर्पोरेशन, अशोक लीलैंड, विप्रो, फेडरल बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, सेल, सीमेंस, नाल्को, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील और पीवीआर में लाल निशान में कारोबार हो रहा है.
बतादें कि इससे एक दिन पहले मंगलवार को कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 287.72 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,044.35 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 81.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,521.80 के स्तर पर बंद हुआ था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved