• img-fluid

    Share Market: सेंसेक्स और निफ्टी फिर लाल निशान में, सेंसेक्स 52645 तो निफ्टी 15660 पर लुढ़का

  • July 01, 2022


    नई दिल्ली। SGX Nifty के आंकड़े शुक्रवार को बाजार में सुस्ती के संकेत दे रहे हैं। शुक्रवार को भारतीय बाजारों में सेंसेक्स बाजार खुलने के बाद 9 बजकर 16 मिनट पर पिछले दिन के मुकाबले 373 अंक गिरकर 52645 जबकि निफ्टी 120 अंक गिरकर 15660 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी फ्यूर्स के आंकड़े सिंगापुर एक्सचेंज में 7.5 प्वाइंट ऊपर 15,730 पर कारोबार कर रहे हैं।

    इससे भारतीय बाजारों में सुस्ती के साथ शुरूआत की उम्मीद की जा रही है। गुरुवार को निफ्टी में 15900 के आसपास बिकवाली का दबाव दिखा था। उसके बाद ये किसी तरह अपनी ओपनिंग प्राइस के आसपास बंद होने में सफल रहा था। यह डेली चार्ट पर एक लांग लेग्ड डोजी कैंडल फॉर्म करता दिखा था, ऐसे कैंडल इस बात के संकेत देते हैं कि बाजार में अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है।


    बाजार के एनालिस्ट मानते हैं कि निफ्टी इंडेक्स को अच्छा मूव देने के लिए उसे 15,600-900 के रेंज से बाहर निकलने की जरूरत है। पहले गिरावट के बाद तेल के बाजारों में भी 3% की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। इस दौरान भारतीय रुपया लगातार पांचवे दिन लाल निशान में कारोबार करता दिखा। भारतीय रुपया गुरुवार को डॉलर के मुकाबले फिसलते हुए 79.06 पर पहुंच गया है।

    बात अगर एफएनओ की करें तो शुक्रवार को निफ्टी में 15640 से लेकर 15680 का लेवल महत्वपूर्ण सपोर्ट का काम कर सकता है। वहीं, 15760 एक महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस का काम कर सकता है। बैंक निफ्टी में 33180 जरूरी सपोर्ट तो 33500 जरूरी रिजिस्टेंस का काम कर सकता है।

    Share:

    उदयपुर : कन्हैयालाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा, आरोपियों का दो पाकिस्तानी हैंडलर कर रहे थे ब्रेनवॉश

    Fri Jul 1 , 2022
    उदयपुर । उदयपुर (Udaipur) में कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की बरेहमी से हत्या के मामले (murder cases) में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि हत्या का आरोपी गौस मोहम्मद (Ghaus Mohammed) पाकिस्तान में बैठे सलमान हैदर और अबू इब्राहिम के संपर्क में था. इसी ने रियाज अत्तारी का ब्रेनवॉश कर अपने साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved