• img-fluid

    Share Market में फिर गिरावट, सेंसेक्स करीब 400 अंक टूटा, निफ्टी 15 हजार के नीचे बंद

  • March 15, 2021

    नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. आज के कारोबार में सेंसेक्स में करीब एक हजार अंकों की गिरावट देखने को मिली. वहीं निफ्टी में भी करीब 300 अंकों की गिरावट देखी गई.

    सोमवार के काराबोर में सेंसेक्स 50 हजार के स्तर के नीचे चला गया और निफ्टी 15 हजार का स्तर तोड़ते हुए कारोबार करता रहा. हालांकि सेंसेक्स में आखिर में रिकवरी देखने को मिली और 50 हजार के स्तर के ऊपर आ गया. वहीं निफ्टी में भी रिकवरी दिखी लेकिन 15 हजार के स्तर को पार नहीं कर सका.

    आखिर में सेंसेक्स 397 अंकों (0.78 फीसदी) की गिरावट के साथ 50395.08 के स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी 101.45 अंक (0.67 फीसदी) के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में सेंसेक्स 50773.47 के स्तर पर खुला. इसने 50834.78 का हाई बनाया और 49799.07 का लो बनाया.

    इसके अलावा निफ्टी 15048.40 के स्तर पर खुला. निफ्टी ने आज 15048.40 का हाई बनाया और 14745.85 का लो बनाया. बाजर में आज मेटल और आईटी इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. इसके अलावा फार्मा इंडेक्स में 1.31 फीसदी की गिरावट देखी गई. वहीं पीएसयू बैंक और एनर्जी इंडेक्स सपाट बंद हुए.

    Share:

    एशा ने भाई अभय देओल के जन्मदिन पर लिखा Emotional नोट

    Mon Mar 15 , 2021
    नई दिल्ली। धर्मेंद्र (Dharmendra)और हेमा मालिनी (Hema Malini) की बड़ी बेटी एशा देओल (Esha Deol) अपने चचेरे भाई अभय देओल (Abhay Deol) के बेहद क़रीब हैं। 15 मार्च को अभय अपना 45वां जन्मदिन (45th birthday) मना रहे हैं। इस मौक़े पर एशा ने भाई को सोशल मीडिया में एक भावुक नोट (Emotional Note) के ज़रिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved